The Nurse Review: 'खूनी नर्स' का डरावना सच, मरीजों को उतारती है मौत के घाट, लेकिन मिस्टीरियस कहानी में नहीं दम
AajTak
The Nurse Review: सच्ची घटना पर आधारित नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'द नर्स' रिलीज हो चुकी है. सीरीज को 4 एपिसोड में रिलीज किया गया है. सीरीज की कहानी हॉस्पिटल और वहां के स्टाफ के डरावने सच से रूबरू कराती है. लेकिन ये दर्शकों पर कितना इंपेक्ट छोड़ती है. ये जानने के लिए रिव्यू पड़ना पड़ेगा.
एक 'खूनी नर्स', जो पेशेंट्स को बचाने के बजाए उनकी जान ले लेती है, लेकिन फिर भी स्टार कहलाती है. आखिर ये कैसी नर्स है, जो अपने मरीजों को मार डालती है. ऐसा करके उसे क्या मिलता है? इसी मिस्टीरियस कहानी पर बेस्ड है नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'द नर्स'. ये क्राइम थ्रिलर सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है. सीरीज को 40-50 मिनट के करीब 4 एपिसोड्स में रिलीज किया गया है. हॉस्पिटल की डार्क साइड को दिखाती ये सीरीज आपको एंटरटेन करेगी या फिर बोर करके सुला देगी आइए जानते हैं.
'द नर्स' की कहानी क्या है? इंटेंस क्राइम थ्रिलर सीरीज 'द नर्स' में आपको भरोसे और इंसाफ का बेरहमी से कत्ल होते दिखेगा. ड्रामैटिक सीरीज की कहानी दो नर्स के ईर्द-गिर्द घूमती है. पहली एक सिंगल मदर Pernille Kurzmann Larsen (Fanny Louise Bernth) जो बेस्ट नर्स बनने का सपना लेकर डेनमार्क के Nykobing Falster Hospital में नर्स की जॉब शुरू करती है. ये हॉस्पिटल डेनमार्क के सबसे खराब हॉस्पिटल्स में से एक है. जिस शहर में ये हॉस्पिटल स्थित है, वहां की हेल्थकेयर रैकिंग भी सबसे ज्यादा खराब मानी जाती है. लेकिन Nykobing Falster Hospital में परनिल अपनी नर्स की जॉब से खुश है, क्योंकि ये उसकी पहली नौकरी है, इसलिए वो अपने काम को लेकर नर्वस भी होती है और एक्साइटेड भी.
परनिल को शुरुआत में ही हॉस्पिटल के एमरजेंसी वॉर्ड में ड्यूटी मिलती है. यहां उसकी मेंटर होती है, हॉस्पिटल की सबसे बेस्ट और स्किल्ड नर्स Christina Aistrup Hansen (Actress Josephine Park). परनिल और क्रिस्टिना जल्दी दोस्त बन जाती हैं. हॉस्पिटल की सबसे बेहतरीन नर्स की गाइडेंस में काम करके परनिल काफी ब्लेस्ड फील करती है. दोनों हॉस्पिटल की क्रिटिकल सिचुएशन को हैंडल करके 'ड्रीम टीम' बन जाती हैं. दोनों सिंगल मदर्स हैं, इसलिए एक दूसरे से ज्यादा कनेक्ट कर पाती हैं. परनिल और क्रिस्टिना हॉस्पिटल के बाद पार्टीज भी करती हैं और एक दूसरे को सपोर्ट भी करती हैं. लेकिन फिर...
अब कहानी में आता है सबसे बड़ा ट्विस्ट. परनिल को एहसास होता है कि मेडिसिन रूम से दवाइयां गायब हो रही हैं. इसके अलावा एमरजेंसी में एडमिट स्टेबल लोगों की अचानक हो रही मौत भी उसे परेशान कर देती है. परनिल को शक हो जाता है कि पेशेंट्स की मौत नेचुरल नहीं है, बल्कि उनका मर्डर किया जा रहा है. परनिल को क्रिस्टिना की कुछ बातें अजीब लगती हैं. उसे क्रिस्टिना पर शक हो जाता है. परनिल फिर क्रिस्टिना के करीबियों से बात करके उसके पिछले रिकॉर्ड्स के बारे में पूछताछ करती है और परनिल का शक यकीन में बदल जाता है.
परनिल को अब पता है कि क्रिस्टिना ही पेशेंट्स की जान ले रही है. परनिल, क्रिस्टिना पर नजर रखती है और उसे रंगे हाथों पेशेंट का मर्डर करते हुए पकड़ लेती है. लेकिन उसे डर है कि अगर वो हॉस्पिटल डिपार्टमेंट को क्रिस्टिना की करतूत के बारे में बताएगी तो कोई उसका यकीन नहीं करेगा... बल्कि उसका खुद का करियर बर्बाद हो जाएगा. फिर परनिल को साथ मिलता है हॉस्पिटल के डॉक्टर और उसके बॉयफ्रेंड Niels Lunden (Actor Peter Zandersen) का. डॉक्टर नील का साथ पाकर परनिल अब क्या करेगी और कैसे क्रिस्टिना की हैवानियत का सच दुनिया के सामने लाएगी इस मिस्ट्री को जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी.
सीरीज में क्या है खास? इस बात में कोई शक नहीं है कि सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है. एक्टिंग काफी रियलिस्टिक लगती है. काइम थ्रिलर सीरीज का बेस्ट एलीमेंट इसका ड्रामैटिक म्यूजिक और डिम लाइटिंग इफेक्ट है, जो मिस्टीरियस कहानी को और भी ज्यादा पेचीदा और इंटेंस बना रहा है. लाइटिंग इफेक्ट्स और म्यूजिक की वजह से कुछ सीन्स डरावने भी लगते हैं, जो आपको से सीरीज से बांधे रखते हैं.