The Kashmir Files Controversy: द कश्मीर फाइल्स को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताने पर भड़के अनुपम खेर, बोले- झूठ का कद छोटा होता है
AajTak
फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिर से विवादों में आ गई है. IFFI जूरी हेड ने मूवी पर तंज कसा है. नदव लैपिड ने फिल्म को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया है. अनुपम खेर ने IFFI जूरी हेड पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.
साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार 'द कश्मीर फाइल्स' फिर विवादों में आ गई है. 'द कश्मीर फाइल्स' को इजरायली फिल्ममेकर और IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) जूरी हेड नदव लैपिड ने 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया है.
नदव लैपिड ने कहा, वे 'द कश्मीर फाइल्स' को देखकर शॉक्ड हैं. नदव लैपिड के इस बयान पर सोशल मीडिया पर हंगामा हो रहा है. बॉलीवुड ही नहीं राजनीतिक पार्टियों के भी रिएक्शन आ रहे हैं. एक्टर अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स ने नदव लैपिड के बयान की निंदा की है.
द कश्मीर फाइल्स की आलोचना से नाराज अनुपम खेर
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी रिएक्ट किया है. अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नदव लैपिड को IFFI जूरी का हेड बनाना ही सबसे बड़ी चूक थी. इसलिए मिनिस्ट्री में जो इस गुनाह के जिम्मेदार हैं, उनपर एक्शन होना चााहिए. फिलिस्तीन के हमदर्द से कोई क्या उम्मीद कर सकता है?
झूट का क़द कितना भी ऊँचा क्यों ना हो.. सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही होता है.. pic.twitter.com/OfOiFgkKtD
#NadavLapid’s selection as the jury head of #IFFI53Goa is a major lapse on behalf of I&B ministry. Hence heads of those in the ministry, who are responsible for this crime, should roll. What does one expect from a Palestine sympathiser?!#KashmirFiles
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.