The Kashmir Files: 'पिता को टुकड़ों में काट बोरे में भर दिया', Pallavi Joshi ने सुनाई पीड़िता की दास्तां
AajTak
पल्लवी ने चार साल तक इस फिल्म के लिए रिसर्च किया और कई लोगों का इंटरव्यू लिया. पल्लवी ने ऐसे ही एक परिवार से बात की थी जो इस अत्याचार का शिकार हुए थे. पल्लवी कहती हैं- 'जब हम अपने पहले इंटरव्यू के लिए गए तो हमें पता था कि हम जिससे बात करने जा रहे हैं उसके पिता का मर्डर हुआ था पर ये नहीं पता था कि कैसे.'
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म के जरिए 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बेरहमी को पर्दे पर उतारा है. इस फिल्म में पल्लवी जोशी ने राधिका मेनन का निगेटिव किरदार निभाया है. पल्लवी,रियल लाइफ में विवेक की पत्नी हैं और इस वजह से फिल्म बनाने के दौरान पहले दिन से वे इसका हिस्सा रहीं. बीते दिनों दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिल्म के लिए किए गए रिसर्च के वक्त के वो दर्दनाक किस्से सुनाए जो उन्होंने अपने कानों से सुने थे.
पल्लवी ने चार साल तक इस फिल्म के लिए रिसर्च किया और कई लोगों का इंटरव्यू लिया. पल्लवी ने ऐसे ही एक परिवार से बात की थी जो इस अत्याचार का शिकार हुए थे. पल्लवी कहती हैं- 'जब हम अपने पहले इंटरव्यू के लिए गए तो हमें पता था कि हम जिससे बात करने जा रहे हैं उसके पिता का मर्डर हुआ था पर ये नहीं पता था कि कैसे. जब हम वहां गए, उन्होंने खुशी से हमारा स्वागत किया.'
The Kashmir Files पर बोले एक्टर Adil Hussain 'सच को नरमी से पेश करना चाहिये', हुए ट्रोल
मारकर बोरी में भर दी थी लाश
'फिर उन्होंने हमें सब कुछ बताया, अपने खुशहाल बचपन से लेकर इस त्रासदी तक. अपने पिता के मौत की बात करते हुए उनकी बेटी ने बताया कि उसके पिता को मार कर 50 टुकड़ों में काट दिया गया था. फिर बोरे में भरकर फेंक दिया गया. 2-3 दिन बाद जब बोरी मिली, तो उन्होंने आईडी कार्ड के जरिए अपने पिता की बॉडी पहचानी.'
पोस्टमार्टम के बाद शरीर के अंग दिख रहे थे
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.