The Kashmir Files पर बोले एक्टर Adil Hussain 'सच को नरमी से पेश करना चाहिये', हुए ट्रोल
AajTak
आदिल ने द कश्मीर फाइल्स के लिए लिखा- 'सच जरूर कहना चाहिए! इसमें कोई शक नहीं. पर इसे नम्रता से कहा जाना चाहिए. वरना सच कहने का मकसद खो जाता है. और इसका असर उलटा होता है.'
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने तहलका मचा रखा है. हर जगह फिल्म की चर्चा हो रही है. लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. कुछ सेलेब्स ने फिल्म की सराहना करते हुए कमेंट भी किए तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इसको दिखाए जाने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं. एक्टर आदिल हुसैन इसी लिस्ट में हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसपर बवाल खड़ा हो गया है.
आदिल ने द कश्मीर फाइल्स के लिए लिखा- 'सच जरूर कहना चाहिए! इसमें कोई शक नहीं. पर इसे नम्रता से कहा जाना चाहिए. वरना सच कहने का मकसद खो जाता है. और इसका असर उलटा होता है. हम, निश्चित तौर पर समाज में आग नहीं लगाना चाहेंगे पर एक जिम्मेदारी समाज को बनाना चाहेंगे. कला प्रतिक्रियाशील नहीं होनी चाहिए.' आदिल की यह बात पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं. उन्होंने आदिल को ट्रोल कर दिया है.
जब Amitabh Bachchan के पास नहीं थी रहने की जगह, मरीन ड्राइव पर 'चूहों के बीच' यूं काटी रातें
यूजर्स ने आदिल को किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा- 'जो दर्द दिया गया क्या वह कोमल था? तो क्यों इसे पेश करने का तरीका दूसरा हो? जो दिखाया गया है वो सच का महज एक टुकड़ा है. सच्चाई तो 32 साल तक दबाई गई. और अब आप चाहते हैं कि उसे गुनहगारों के हिसाब से नम्रता से दिखाया जाए.' एक ने लिखा- 'सत्य को कैसे भी कहा जाए वह कड़वा ही होता है...किसी भी प्रकार की मिलावट उसे सत्य नहीं रहने देती.'
Was the pain inflicted tender? Then why it's depiction should be anything but? What is being shown is mere fraction of the "truth". Truth was buried for 32 long yrs. And now, you want it to be shown in a watered down version to suit the culprits?
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.