
The Kashmir Files पर बोलते हुए भावुक हुईं अनुपम खेर की मां, बोलीं- भाई को चिट्ठी मिली थी आज आपकी बारी है
AajTak
अनुपम की मां दुलारी ने अपने भाईयों के साथ हुए अत्याचार को बताया. वे कहती हैं- 'मेरे भाईयों के साथ किया. वो आया शाम को और कहा बंद करो सब...वो रामबाग में रहता था. उसका पैलेस मकान था. उसी साल बनाया था. जब वो उस दिन शाम को आया तो उसको चिट्ठी मिली नीचे दरवाजे के पास- आज आपकी बारी है.'
कश्मीरी पंडितों के साथ जुल्म की दास्तां को बयां करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स दर्शकों का दिल छूने में कामयाब हो चुकी है. जनता ने फिल्म को स्वीकार किया है और नम आंखों से इसकी तारीफें की है. फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का बेहतरीन रोल अदा कर अनुपम खेर ने भी कईयों का दिल जीत लिया है. अब इस फिल्म पर अनुपम की मां दुलारी का क्या रिएक्शन है, इसे उन्होंने एक वीडियो के जरिए शेयर किया है.
अनुपम अपनी मां से फिल्म पर फीडबैक मांगते हैं. जिसपर दुलारी कहती हैं- 'पिक्चर बिल्कुल सही से बनाई है. अगर ये पिक्चर सही नहीं होती तो दुनिया नहीं देखती.' आगे अनुपम अपनी मां से फिल्म के सक्सेस होने का कारण पूछते हैं. इसपर दुलारी कहती हैं- 'यही करा है इन्होंने हमारे साथ. यही सच है... 10 बजे रात को आकर कहा...उठो उठो निकलो निकलो...अब पूरी दुनिया के सामने ये बात पहुंच गई कि आखिर क्या हुआ था.
The Kashmir Files Box Office Collection First Week: द कश्मीर फाइल्स की बंपर कमाई, पहले हफ्ते में 100 करोड़ पार, अब फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर
'मेरे भाईयों के साथ किया. वो आया शाम को और कहा बंद करो सब...वो रामबाग में रहता था. उसका पैलेस मकान था. उसी साल बनाया था. पानी के ऊपर बनाया था, कहता था मैंने तेरे लिए भी जमीन रखी है, कृष्ण के लिए भी. तुम मेरे पास ही यहां मकान बना लो. जब वो उस दिन शाम को आया तो उसको चिट्ठी मिली नीचे दरवाजे के पास- आज आपकी बारी है. उस बेचारे ने मकान के कागज नहीं उठाए, पासबुक नहीं उठाए, कुछ नहीं उठाया, ये बातें सुन वो टूट गया. कहता है मैंने इतने प्यार से ये मकान बनाया है, मैं बर्बाद हो गया, मैं क्या करूं अब.'
कश्मीर में अपने पति के घर में रहना चाहती हैं दुलारी
जब अनुपम ने मां से पूछा कि क्या वे वापस कश्मीर जाना चाहती हैं. इसपर चेहरे पर उत्सुकता और आंखों में आंसू लिए दुलारी कहती हैं- 'मैं करन नगर में ही लूंगी मकान, मैं वहीं रहूंगी. मेरे बचपन का है, मेरे पति का है, मैं तो कहती हूं कि भगवान एक-एक कमरे का ही मकान दे दे हम लोगों को, हम वहीं रहेंगे.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.