The Kashmir Files देख 'अभिव्यक्ति की आजादी' का नारा लगाने वाले बौखला गए हैं: PM Modi
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द कश्मीर फाइल्स' की सराहना की है. उन्होंने लोगों को इसे देखने की भी राय दी है. प्रशंसा से इतर, पीएम मोदी ने फिल्म की आलोचना करने वालों को दो बातें भी सुना दी हैं. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का नारा लगाने वाले बौखला गए हैं.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की कहानी ने लोगों का दिल दहला दिया है. कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की इस दास्तां को देख दर्शक नम आंखों से सिनेमाघरों से निकलते नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी फिल्म को सराहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक संबोधन में फिल्म का जिक्र कर इसका विरोध कर रहे लोगों को दो टूक सुनाई है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है.
पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स का सिर्फ जिक्र ही नहीं बल्कि इसके डायरेक्टर को भी निडर बताया है. उन्होंने कहा- 'इतनी बड़ी घटना...कोई फिल्म नहीं बना पाया क्योंकि सत्य को दबाने की लगातार कोशिश हुई है हमारे देश में. भारत विभाजन... जब हमने 14 अगस्त को एक हॉरर डे के रूप में याद करने के लिए तय किया तो कई लोगों को बड़ी परेशानी हो गई. कैसे भूल सकता है देश...कभी कभी उससे भी सीख मिलती है...भारत विभाजन में ऑथेन्टिक कोई फिल्म नहीं बनी है, और इसलिए इन दिनों आपने देखा होगा कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा चल रही है.'
The Kashmir Files: पल्लवी जोशी ने द कश्मीर फाइल्स पर कहा- 'मैं चाहती थी हर देशवासी मेरे रोल से नफरत करे'
Thank you @PMOIndia @narendramodi for making such a strong argument for FoE and TRUTH. A #NewIndia is emerging. pic.twitter.com/mpUDoAdZsc
अभिव्यक्ति की आजादी का नारा लगाने वाले बौखला गए हैं: मोदी
'जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई है पिछले पांच-छह दिन से. और इस फिल्म की, तथ्यों और आर्ट के आधार पर इसकी विवेचना करने के बजाय उसको हतोत्साहित करने की मुहिम चला दी है...एक पूरे इको-सिस्टम ने. कोई सत्य उजागर करने का साहस करे, उसे जो सत्य लगा उसने प्रस्तुत करने की कोशिश की, लेकिन उस सत्य को ना समझने की ना स्वीकारने की तैयारी है, ना ही दुनिया इसे देखे इसकी मंजूरी है, जिस प्रकार का षडयंत्र पिछले पांच-छह दिन से चल रहा है.'
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.