The Kashmir Files: 'जोकर' फेम Heath Ledger से हुई अनुपम खेर की तुलना, एक्टर बोले- ये भी बढ़िया है
AajTak
सोशल मीडिया पर इस फिल्म का हर किरदार सुर्खियों में आया हुआ है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार लीड रोल में नजर आए हैं. हर किरदार ने अपने रोल से इंसाफ किया है.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' हर जेनरेशन के दर्शक की वॉच लिस्ट में आई हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. साल 1990 में इस्लामिक मिलिटेंट्स ने कश्मीरी पंडितों को उनकी ही जमीन छोड़कर जाने के लिए कहा, यह फिल्म इसपर आधारित है. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म चर्चा का पात्र बनी हुई है. इसे ऑडियन्स का भरपूर प्यार, सराहना और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स के बीच भी इसपर बात होती ही नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस तरह की और भी फिल्में बननी चाहिए, जिससे लोगों तक सच पहुंच सके.
सोशल मीडिया पर इस फिल्म का हर किरदार सुर्खियों में आया हुआ है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार लीड रोल में नजर आए हैं. हर किरदार ने अपने रोल से इंसाफ किया है. अनुपम खेर की सोशल मीडिया पर परफॉर्मेंस की सराहना हो रही है. ऑडियन्स को इनका लुक काफी पसंद आया है. कहा जा रहा है कि अनुपम खेर फिल्म की सच्ची आत्मा हैं. अनुपम ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का रोल अदा किया है, जिसका परिवार इस्लामिक मिलिटेंट्स के निशाने पर आ जाता है.
फैन ने बनाया पोस्टर अनुपम खेर खुद एक कश्मीरी पंडित हैं. शायद इसी वजह से एक्टर फिल्म में इतनी सच्चाई और कन्विक्शन के साथ डायलॉग्स और सीन कर पाए हैं. हाल ही में अनुपम खेर की एक फैन ने हॉलीवुड एक्टर हीथ लैजर के साथ तुलना की. दरअसल, फिल्म में अनुपम खेर के मुंह पर नीला पेंट लगा होता है जो भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. वहीं, 'जोकर' में हीथ लैजर के चेहरे पर भी सफेद पेंट लगा होता है. फैन ने दोनों की तुलना जबरदस्त तरीके से कर डाली. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ऐसी परफॉर्मेंस, जिसे दुनिया कभी नहीं भूलेगी.
बॉक्स ऑफिस पर 'सुनामी' बनी 'द कश्मीर फाइल्स', 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड, 50cr पार
अनुपम खेर ने फैन के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "इस तरह के कॉम्प्लीमेंट्स काफी अच्छे लगते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि ऐसा करके ये लोग बदले में कुछ नहीं चाहते हैं. आपका शुक्रिया दोस्त, इस तरह का पोस्टर बनाने के लिए. मुझे इसे देखकर खुशी हुई." अनुपम खेर ने विवेक अग्निहोत्री को भी अपने इस रिप्लाई में टैग किया. लोगों को 'द कश्मीर फाइल्स' बहुत पसंद आ रही है. फिल्म अबतक 60 करोड़ की कमाई कर चुकी है. गिनती अभी जारी है.