
The Kashmir Files: जान खतरे में डालकर बनाई 'द कश्मीर फाइल्स', कपिल शर्मा का नाम सुन क्या बोले विवेक?
AajTak
The Kashmir Files: धरती पर स्वर्ग कह जाने वाले कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ होने वाले अन्याय को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है. हाल में एक इंटरव्यू के दौरानविवेक अग्निहोत्री की वाइफ और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने बताया कि शूटिंग अपने अंतिम पड़ाव पर थी और उनके खिलाफ फतवा जारी हो गया था.
लंबे समय बाद थियेटर्स दर्शकों की तालियों और इमोशन्स से गूंज उठे हैं. खाली पड़े सिनेमाहाल में इस शोर का क्रेडिट विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को जाता है. कम बजट में बनी ये फिल्म ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी जीत रही है. फिल्म की कहानी जान ली है. सफलता का इतिहास बनता भी देख रहे हैं. अब जान लेते हैं कि फिल्म बनाते समय डायरेक्टर्स और एक्टर्स को किन मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
विवेक अग्निहोत्री से एक्सलूसिव बातचीत विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को दर्शकों से उम्मीद से ज्यादा प्यार मिल रहा है. Aaj Tak से खास बातचीत के दौरान विवेक ने फिल्म से जुड़ी कुछ अनकही बातें शेयर की हैं. जब द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक बताते से पूछा गया कि फिल्म बनाते समय उन्हें किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा, तो वो कहते हैं कि 'फिल्म बनाने से पहले थोड़ा डर था. आपकी जान को बहुत खतरा होता है, टेररिज्म से बचाने ना पुलिस आती है और ना आर्मी'.
आसान नहीं था The Kashmir Files को पर्दे पर उतारना, शूटिंग के समय जारी हुआ था फतवा
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'कई लोग फिल्म को अंडरएस्टीमेट कर रहे थे. कौन है कश्मीरी पंडित क्या है? लोकिन अब फिल्म इतिहास बना रही है और लोग अपने इतिहास को जान रहे हैं.' फिल्म को मिल रहे प्यार को देखते हुए विवेक अग्निहोत्री ने जल्द की इसकी सीरीज बनाने का ऐलान भी किया है. यानी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) पर कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस किया जा सकेगा.
The Kashmir Files: 'आपकी फिल्म ने दिल दहला दिया', अनुपम खेर ने ट्वीट किया लोगों का रिएक्शन
कपिल शर्मा विवाद पर क्या बोले विवेक? फिल्म रिलीज से पहले विवेक अग्निहोत्री, कपिल शर्मा शो पर इसके प्रमोशन के लिये जाना चाहते थे. पर कपिल की तरफ से इंकार कर दिया गया. कपिल पर आरोप लगाते हुए विवेक ने कहा कि फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट नहीं है. इसलिये कपिल शर्मा उन्हें अपने शो पर नहीं बुलाना चाहते हैं. वहीं अब जब उनसे कपिल के मुद्दे पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने 'वो कपिल शर्मा से पूछिए, क्यों नहीं बुलाया' कहकर बात को टाल दिया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.