
The Kashmir Files: क्यों कपिल शर्मा से नाराज हुए अनुपम खेर? 'आधे सच' से विवेक अग्निहोत्री ने उठाया पर्दा
AajTak
द कश्मीर फाइल्स की टीम और कपिल शर्मा के बीच का विवाद गरमाता जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल पर सवाल उठाते हुए उनपर कश्मीर और कश्मीरी लोगों की पीड़ा ना समझने पर फटकार लगाई है. साथ ही उन्होंने कपिल के आधे सच से पर्दा भी उठाया है.
इंडिया के टॉप कॉमेडियन कपिल शर्मा और इस समय की सबसे चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कास्ट के बीच का विवाद गरमाता जा रहा है. कपिल शर्मा के लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को लगा था कि शायद 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की टीम और कपिल के बीच कोई गलतफहमी हुई थी, जो अब सुलझ गई है. यूजर्स ने कपिल के नए पोस्ट पर खुश होना शुरू ही किया था कि कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया. अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस घटनाक्रम की हकीकत क्या है? कपिल शर्मा के 'आधे सच' से विवेक अग्निहोत्री ने पर्दा उठाया है.
कपिल शर्मा के 'आधे सच' से विवेक अग्निहोत्री ने उठाया पर्दा
इंटरव्यू में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर से कपिल संग उनके विवाद के बारे में पूछा गया. विवेक से इंटरव्यू में सवाल किया गया-आपने ट्वीट किया था कि आपकी फिल्म में बड़े स्टार नहीं थे, इसलिए आपको कपिल शर्मा शो में नहीं बुलाया गया, ये जरूरी क्यों था?
इस सवाल के जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने कहा- ये बिल्कुल जरूरी नहीं था. अगर होता तो मैं उन्हें खुद फोन करता. लोग मेरे पीछे पड़े थे कि आप जाते क्यों नहीं हैं. तो फिर मैंने उनको ऑफिशियल कारण बताया, जो मुझे प्रोडक्शन हाउस से मिला था और मुझे उससे कोई आपत्ति भी नहीं है. मैं समझता हूं मार्केट के डाइनेमिक्स को.
The Kashmir Files-Kapil Sharma controversy: फिर फंसे कपिल शर्मा, नाराज अनुपम खेर ने लगाया 'द कश्मीर फाइल्स' पर आधा सच बताने का आरोप
विवेक अग्निहोत्री ने कहा- लेकिन एक सवाल मैं जरूर पूछना चाहता हूं- लोगों ने कश्मीर के नाम पर इतनी बात की है, प्रोग्राम्स किए हैं, तो मुझे विश्वास था कि शायद उनका दिल भी कश्मीर के लिए धड़कता होगा. मुझे दूसरे फिल्म स्टार ने भी नहीं बुलाया तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मुझे लगता था कि शायद इन्हें ये समझ आता हो कि इस फिल्म में स्टार नहीं, लेकिन कश्मीर ही सुपरस्टार-डूपर स्टार है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.