![The Kashmir Files को लेकर विवाद पर बोले Nana Patekar, 'बेवजह बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/nana_patekar-sixteen_nine.jpg)
The Kashmir Files को लेकर विवाद पर बोले Nana Patekar, 'बेवजह बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं'
AajTak
एक्टर नाना पाटेकर ने 'द कश्मीर फाइल्स' विवाद पर अपनी सोच को जाहिर किया है. नाना का कहना है कि बेवजह का बखेड़ा खड़ा करना सही नहीं है. नाना पाटेकर कहते हैं, 'भारत के हिंदू और मुसलमान यहां के रहने वाले हैं. दोनों के लिए अमन शांति से रहना जरूरी है.'
अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म को देख दर्शक इमोशनल हो रहे हैं. तो कुछ में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. कश्मीरी पंडितों के विषय की वजह से 'द कश्मीर फाइल्स' विवादों में भी फंसी हुई है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए गलत बर्ताव और पलायन को दिखाया गया है. ऐसे में सियासत भी इस फिल्म को लेकर गर्म चल रही है.
फिल्म के विवाद पर बोले नाना पाटेकर
अब एक्टर नाना पाटेकर ने 'द कश्मीर फाइल्स' विवाद पर अपनी सोच को जाहिर किया है. नाना पाटेकर का कहना है कि बेवजह का बखेड़ा खड़ा करना सही नहीं है.
नाना पाटेकर आजतक से बातचीत में कहते हैं, 'भारत के हिंदू और मुसलमान यहां के रहने वाले हैं. दोनों के लिए अमन शांति से रहना जरूरी है. दोनों समुदायों को एक-दूसरे की जरूरत है. दोनों ही एक-दूसरे के बगैर रह नहीं सकते हैं. किसी एक फिल्म की वजह से ऐसा विवाद खड़ा होना ठीक नहीं. सब लोग अमन शांति से जब रह रहे हैं, तो ऐसे बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं. जो ऐसा कर रहे हैं उनसे जवाब मांगना चाहिए. फिल्म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे. समाज में दरारें डालना ठीक नहीं.'
The Kashmir Files की बंपर कमाई देख R Madhavan को हुई जलन, वजह जानकर होगी हैरानी
गरमा रही है सियासत