
The Kashmir Files को प्रमोट करने से Kapil Sharma ने किया था इंकार? Anupam Kher ने बताया सच
AajTak
द कश्मीर फाइल्स को लेकर कपिल शर्मा लगातार ट्रोल्स के निशाने पर बने हुए हैं. अब फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने कपिल पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि आखिर सच क्या है.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यूं तो कई बार विवादों से घिर चुके हैं. लेकिन इस बार वो द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) की वजह से लगातार ट्रोल करने वालों के निशाने पर बने हुए हैं. दरअसल, द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि कॉमेडियन ने अपने शो में उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए इनवाइट नहीं किया. कपिल शर्मा के खिलाफ विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट के बाद से कपिल शर्मा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर्स ने तो कपिल और उनके शो को बॉयकॉट करने की बात भी कह डाली. अब इस पूरे मामले पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने चुप्पी तोड़ी है और दर्शकों को बताया कि आखिर सच क्या है.
अनुपम खेर ने कपिल पर लगे आरोपों का बताया सच
द कश्मीर फाइल्स के स्टार अनुपम खेर ने Times Now संग बातचीत में बताया कि उन्हें द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने के लिए 2 महीने पहले इनवाइट किया गया था. लेकिन फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर बनी है, इसलिए वो शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.
इंटरव्यू में अनुपम खेर से सवाल किया गया- कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है आपको लगता है वो माहौल इतना गहरा मुद्द डिस्कस करने का है? इस सवाल पर अनुपम खेर ने जवाब दिया- ईमानदारी से कहूं तो मुझे शो के लिए कॉल आया था, लेकिन मैंने अपने मैनेजर से कहा कि ये फिल्म बड़ी सीरीयस है, मैं इसमें नहीं जा सकता हूं. अनुपम खेर ने आगे कहा- मैं यहां अपनी बात रखना चाहता हूं- ये 2 महीने पहले की बात है. मुझे बोला गया कि आप आ जाइए. तो मुझे लगा कि मैं पहले भी इस शो में जा चुका हूं और ये एक फनी शो है. फनी शो करना बहुत मुश्किल बात है.
अनुपम खेर ने ये साफ कर दिया कि कपिल शर्मा ने उन्हें शो के लिए इनवाइट किया था, लेकिन फिल्म का मुद्दा बेहद सीरियस है और शो कॉमेडी पर बेस्ड है. इसलिए उन्होंने द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स जैसी गंभीर फिल्म को प्रमोट करना ठीक नहीं समझा.
कपिल ने अनुपम खेर को कहा थैंक्यू अपने ऊपर लगे आरोपों की सच्चाई दुनिया के सामने रखने के लिए कपिल शर्मा ने अनुपम खेर का शुक्रिया अदा किया है. कपिल ने इंटरव्यू का वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा- थैंक्यू पाजी अनुपम खेर मेरे खिलाफ सभी गलत आरोपों को क्लियर करने के लिए, और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया, जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.