The Kashmir Files के फैन हुए Suniel Shetty-Riteish Deshmukh, बोले- मेकर्स को फुल मार्क्स
AajTak
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की फैन सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी हो रहे हैं. सुनील शेट्टी और रितेश देशमुख ने फिल्म की खास अंदाज में तारीफ की है.
इन दिनों अगर किसी फिल्म की चर्चा है, तो वो है द कश्मीर फाइल्स की. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. क्रिटिक्स से लेकर दर्शक और सेलेब्स तक, हर कोई फिल्म की तारीफ करते थक नहीं रहा है. फिल्म की इमोशनल स्टोरीलाइन दर्शकों से काफी कनेक्ट कर रही है. बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी खास अंदाज में द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है.
द कश्मीर फाइल्स के फैन हुए सुनील शेट्टी
बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में शुमार सुनील शेट्टी और रितेश देशमुख ने फिल्म की काफी सराहना की है. सुनील शेट्टी ने तो द कश्मीर फाइल्स के कंटेंट को साम्राज्य ही बता दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-कंटेंट सिर्फ किंग नहीं, बल्कि ये साम्राज्य है. द कश्मीर फाइल्स में शानदार नरेटिव और परफॉर्मेंसेस हैं. ये सबूत है कि अच्छी फिल्में काम करती हैं. अगर कोई बिग स्क्रीन के जरिए दर्द को महसूस कर सकता है, तो मेकर्स को फुल मार्क्स जाते हैं. सुपर
पहली मुलाकात में Pallavi Joshi को पसंद नहीं आए थे Vivek Agnihotri , 3 साल तक डेटिंग, फिर की शादी
Content is not just king. It’s the kingdom. Brilliant narrative & performances in #TheKashmirFiles. Proof that good films work. If one can feel pain through the big screen it’s full marks to the makers. Super @vivekagnihotri @AnupamPKher @ZeeStudios_ #PallaviJoshi @DarshanKumaar pic.twitter.com/Bt70YgmNox
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.