
The Kapil Sharma Show: Madhuri Dixit के घर खराब हुआ बिजली का बोर्ड, ठीक करने पहुंंचे 4 लड़के, मजेदार है किस्सा
AajTak
कपिल के शो पर माधुरी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब इंसान काफी फेमस हो जाता है तो यह उसके लिए एक नुकसान भी होता है.
दर्शकों के बीच 'द कपिल शर्मा शो' के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. हर कोई इसके नए एपिसोड का इंतजार करता है. इस बार कपिल शर्मा के इस शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आने वाली हैं. दरअसल, माधुरी की वेब सीरीज 'द फेम गेम' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस कपिल के शो पर आईं. इनके साथ संजय कपूर, मुस्कान जाफरी, मानव कौल और लक्ष्वीर सरन भी शो का हिस्सा रहे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.