
The Kapil Sharma Show: हुमा कुरैशी ने कपिल शर्मा को नहीं डाली 'घास', एक्ट्रेस ने कॉमेडियन को बनाया 'भाई'
AajTak
कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच वापस लौट चुका है. वीकेंड पर जो एपिसोड आए, वे दोनों ही ऑडियन्स के बीच काफी चर्चित रहे. इस बार वीकेंड एपिसोड्स में हुमा कुरैशी आने वाली है. कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी का फर्ल्ट दर्शक पसंद करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है.
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का आगाज हो चुका है. वीकेंड पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ. आने वाले एपिसोड्स में कई सेलेब्स ठहाके लगाते नजर आने वाले हैं. पिछले हफ्ते अक्षय कुमार संग कपिल शर्मा के शो ने शुरुआत की. इस बार एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आने वाली हैं. चैनल ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. इसमें कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी संग फर्ल्ट करते नजर आ रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने भी उन्हें घास नहीं डाली. तुरंत एक गाना लेकर आईं और कपिल के लिए गा डाला.
वायरल हुआ प्रोमो हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा के शो पर 'महारानी' वेब सीरीज के प्रमोशन्स के लिए आने वाली हैं. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हुमा कुरैशी एंट्री लेती हैं, कपिल उनके लिए गाना गाने लगते हैं. वेलकम के बाद हुमा, कपिल शर्मा से पूछती हैं कि क्या वह उनके लिए एक गाना गा सकती हैं. इसपर कपिल हामी भरते हैं. इतनी देर में हुमा कुरैशी गाती हैं 'भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना'. हुमा कुरैशी से मुंह से यह गाना सुनते ही कपिल शर्मा अपसेट हो जाते हैं. कपिल कहते हैं कि मैंने कहीं पढ़ा था कि जो लड़कियां जबरदस्ती किसी को भाई बनाती हैं न, उनकी परफॉर्मेंस खराब हो जाती है बाद में.
कपिल शर्मा की यह लाइन सुनकर सभी जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. हुमा कुरैशी की बात करें तो वह कपिल शर्मा के शो पर ग्रीन आउटफिट में नजर आईं. वहीं, कपिल शर्मा ब्लू टी-शर्ट और जीन्स में दिखाई दिए. बता दें कि हुमा कुरैशी, सोहम शाह, अमित सैल, प्रमोद पाठक, दिब्येंदू भट्टाचार्या और अनुजा साठी रविवार के एपिसोड में नजर आने वाले हैं.
'महारानी 2' एक पॉलिटिकल थ्रिलर है. कपिल शर्मा का शो इस बार भी वीकेंड पर काफी शानदार होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी कपिल शर्मा दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं. इस बार शो में कई नए चेहरे दिखाई दिए हैं. भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक शो से गायब नजर आए. कपिल शर्मा ने अपने पंचेज से ऑडियन्स को खूब गुदगुदाया. शो में सृष्टि रोड़े, इश्तियाक खान, गौरव दुबे नजर आ रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.