
The Kapil Sharma Show: पानी-पूरी खाकर एसिडिटी होती या लिक्विडिटी? सुनकर हंसी नहीं रोक सके शार्क्स
AajTak
द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कोई ना कोई कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आता है. पर इस वीकेंड शो पर शार्क्स टैंक इंडिया के जज आ रहे हैं. शो का प्रोमो आ चुका है, जो कि काफी मजेदार है. प्रोमो में कीकू शारदा सभी शार्क्स संग मस्ती करते दिख रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाल होने वाला है. या यूं कहें कि कपिल शर्मा के शो पर खुशी का मुनाफा और दुख का घाटा होने वाला है. इतना बताने के बाद आप समझ गए होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. अगर नहीं समझ पाए हैं, तो हम ही बता देते हैं कि कपिल शर्मा शो पर शार्क टैंक इंडिया के जज लाफ्टर डील करने आ रहे हैं.
कपिल शर्मा शो पर पहुंचे शार्क्स द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कोई ना कोई कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आता है. पर इस वीकेंड शो पर शार्क्स टैंक इंडिया के जज आ रहे हैं. शो का प्रोमो आ चुका है. प्रोमो में कीकू शारदा शार्क्स अनुपम मित्तल, पीयूस बंसल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और नमिता थापर संग मस्ती करते दिख रहे हैं. कीकू शारदा की कॉमेडी ने सभी शार्क्स को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है.
प्रोमो में कीकू शारदा मंच पर मौजूद शार्क्स से कहते हैं, ये जो आप लोग डील करते हैं, तो कभी-कभी जब आप लोगों को पानी-पूरी खाकर पेट खराब होता है. तो आपको एसिडिटी होता या लिक्विडिटी होता है. कीकू शारदा का मजेदार जोक सुनने के बाद अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और कपिल शर्मा तीनों ही ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया, मुनाफा और दुख का होगा घाटा, क्योंकि मंच पर आने वाले हैं #SharkTankIndia के बेहतरीन शार्क्स!
फैंस हुए एक्साइटेड वैसे तो कपिल शर्मा शो का हर एपिसोड ही काफी मजेदार होता है. पर इस बार की बात ही अलग है. द कपिल शर्मा शो पर रोज करोड़ों की डील करने वाले शार्क्स आ रहे हैं. ऐसे में शार्क्स और कपिल शर्मा का मस्ती-मजाक देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है. शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो चुका है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.