
The Kapil Sharma Show: जब Anup Jalota की स्टूडेंट ने 'मा-पा' गाने से किया मना, वजह सुन नहीं रुकेगी हंसी
AajTak
द कपिल शर्मा शो पर अनूप एक मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं. शो का एक फनी प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में अनूप एक लड़की की कहानी सुना रहे हैं, जो उनसे गाना सीखने के लिए आई थी. भजन सम्राट की कहानी सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो में हर वीकेंड नए मेहमान आते हैं. इस शो पर कपिल शर्मा और उनके शो के कॉमेडियंस मिलकर सेलेब्स संग खूब मस्ती करते हैं. अब इस वीकेंड पर सिंगर अनूप जलोटा, सुदेश भोसले और शैलेन्द्र सिंह, कपिल के शो में शिकरत करने वाले हैं. इस शो पर अनूप एक मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं. शो का एक फनी प्रोमो सामने आया है.
अनूप जलोटा ने सुनाया मजेदार किस्सा
वीडियो में भजन सम्राट अनूप जलोटा हारमोनियम लेकर बैठे हैं. अनूप अपने स्टूडेंट्स के बारे में बात करते दिख रहे हैं. अनूप जलोटा कहते हैं, 'एक बार एक लड़की मुझसे गाना सीखने आई. तो मैंने कहा पहले सीखा है? कहती हां, सीखा है. मैंने कहा थोड़ा सा सुनाओ. उसने गाकर सुनाया तो मैंने ध्यान दिया कि वो मा और पा नहीं गा रही है. मैं पूछा कि मा और पा क्यों नहीं गा रही हो. वो कहती है- उससे मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है.' अनूप जलोटा की इस बात को सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
क्या फिर से ऑफ एयर होने जा रहा 'The Kapil Sharma Show'? ये है वजह
वैसे कपिल शर्मा ने अपने शो में अनूप जलोटा की जवानी पर भी चुटकी ली. पहले आए एक प्रोमो में कपिल को अनूप से उनकी जवानी का राज पूछते हुए देखा जा सकता है. इस सवाल का जवाब अनूप की तरफ से शैलेन्द्र सिंह देते हैं. वह ऑडियंस में बैठी लड़कियों की तरफ इशारा कर कहते है- ये हर जगह अपनी गोपियां साथ लेकर जाते हैं. इस वीकेंड पर आप ये मजेदार एपिसोड देख पाएंगे.
'राज्यसभा सीट के लिए भगवंत मान को इतना मक्खन लगा रहे हो?', Kapil Sharma ने यूं दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.