Thane में बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 की दर्दनाक मौत, राहत और बचाव का काम जारी
Zee News
इमारत करीब 26 साल पुरानी थी. हादसे के बाद बिल्डिंग सील कर दिया गया है. घटना में मरने वाले लोगो के लिए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
मुंबई: शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे मुंबई से सटे उल्हासनगर में एक 5 मंजिला इमारत का एक भाग अचानक गिर जाने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर के सिद्धि इमारत के एक भाग अचानक भरभराकर कर गिर गया. अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गई. ठाणे महानगरपालिका और TDRF की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मलबे में दबे हुए 7 शव को बाहर निकाला, बताया जा रहा है कि ये इमारत करीब 26 साल पुरानी थी. हादसे के बाद बिल्डिंग सील कर दिया गया है. घटना में मरने वाले लोगो के लिए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. इमारत का एक भाग कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है.More Related News