Telegram CEO Pavel Durov ने बताया कभी खुद की थी फ्रांस की मदद, बेल के लिए देने पड़े 464.6 करोड़ रुपये
AajTak
Telegram CEO Pavel Durov ने फ्रांस में गिरफ्तारी के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर कुछ कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने हाल में हुए पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त पर उन्होंने खुद फ्रांस की अथॉरिटीज की मदद की थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मालमा.
Telegram के CEO पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) को पिछले महीने फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ कॉपरेट ना करने और अपने प्लेटफॉर्म पर चल रहे गैरकानूनी ट्रांजेक्शन के चलते गिरफ्तार किया गया था. आसान शब्दों में कहें, तो टेलीग्राम पर आरोप है कि प्लेटफॉर्म पर ठीक तरीके से मॉडरेशन नहीं किया जाता है.
आरपो है कि इस प्लेटफॉर्म पर ड्रग्स डील्स से लेकर डेटा चोरी और पॉर्नोग्राफी तक के कंटेंट शेयर किए जाते हैं. हालांकि, पावेल को 50 लाख यूरो (लगभग 464.69 करोड़ रुपये) की बेल पर रिहा कर दिया गया है. रिहाई के बाद ये पहला मौका है, जब ड्यूरोव ने आधिकारिक ब्यान जारी किया है. उन्होंने X पर एक लंबी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने इस कार्रवाई पर सवाल उठा हैं.
उन्होंने कई बातें शेयर की है, जिसमें फ्रेंच अथॉरिटीज के साथ मिलकर हॉटलाइन सेटअप करना भी है. उन्होंने बताया कि फ्रेंच अथॉरिटीज ने उनसे मदद मांगी थी, जिसके बाद उन्होंने टेलीग्राम के साथ एक हॉटमेल एस्टैब्लिश करवाया था, जिससे फ्रांस में आतंक के खतरों से डील किया जा सके.
यह भी पढ़ें: WhatsApp या Telegram, कौन है सबसे परफेक्ट मैसेजिंग ऐप, यहां जानें
Pavel Durov ने एक लंबा Tweet लिखा है, जिसमें तमाम जानकारियां दी हैं. उन्होंने सभी के सपोर्ट और प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. पावेल ने बताया, 'पिछले महीने पेरिस में पुलिस ने 4 दिनों तक पूछताछ की. मुझे कहा गया कि दूसरे लोगों के टेलीग्राम गैरकानूनी तरीके से यूज करने के लिए शायद मैं जिम्मेदारी हूं. क्योंकि फ्रेंच अथॉरिटीज को टेलीग्राम से जवाब नहीं मिल रहा है.'
उन्होंने कहा कि वे आश्चर्य में हैं और इसके कई कारण है. पावेल ड्यूरोव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'टेलीग्राम का आधिकारिक प्रतिनिधि EU में है, जो EU की सभी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करता है और रिप्लाई करता है. उसका ई-मेल ऐड्रेस सभी के लिए उपलब्ध है, जिसे कोई भी सर्च कर सकता है.'
Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज सुबह से जारी है। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू... पूरे शरीर पर भभूत....घोड़े और रथ की सवारी. धर्म ध्वज को प्रणाम करके हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु, अखाड़ों के संत संगम पहुंचे हैं तो आम श्रद्धालु पहले अमृत स्नान के दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.