
UK की जेलों में बंद गैंगस्टर्स का हाईटेक नेटवर्क, ड्रोन से मंगवा रहे ड्रग्स और हथियार
AajTak
ब्रिटेन के जेलों में ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स और हथियार पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए जेलों में बंद गैंगस्टर अपने हाईटेक नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. विशेषज्ञों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है.
यूके के दो प्रमुख हाई सिक्योरिटी वाले जेलों में बंद गैंगस्टर अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर ड्रोन के जरिए जेल में हथियार और ड्रग्स मंगवा रहे हैं. इसका खुलासा एक जेल सुरक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में किया है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जेल निरीक्षण प्रमुख चार्ली टेलर ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस और जेल अधिकारियों ने दो उच्च-सुरक्षा जेलों के ऊपर की हवाई सीमा को संगठित अपराध गिरोहों के हवाले कर दिया है.
गैंग्स द्वारा जेलों में ड्रोन के जरिए तस्करी रिपोर्ट में कहा गया है कि एचएमपी मैनचेस्टर और वॉर्सेस्टरशायर की एचएमपी लॉन्ग लॉर्टिन में ड्रग्स, हथियार, मोबाइल फोन और यहां तक कि टेकअवे खाना तक ड्रोन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है.
चार्ली टेलर ने कहा कि स्टाफ और कैदियों की सुरक्षा के लिए ये खतरनाक है. यह काफी चिंताजनक है क्योंकि पुलिस और जेल सेवा ने संगठित अपराध गिरोहों को इन उच्च-सुरक्षा जेलों के ऊपर की हवाई सीमा में ड्रोन उड़ाने की अनुमति दे दी है.
दर्ज की गई हैं 220 ड्रोन उड़ानें मैनचेस्टर जेल पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वहां ड्रग्स, हथियार और मोबाइल फोन के अलावा टेकअवे खाना भी ड्रोन के माध्यम से कैदियों तक पहुंच रहा है. संगठित अपराध गिरोह इस गतिविधि को संचालित कर रहे हैं. पिछले साल जेल में 220 ड्रोन उड़ानें देखी गईं.
जेल की सुरक्षा से खिलवाड़ निरीक्षकों ने पाया कि ड्रोन को रोकने के लिए लगाए गए सुरक्षात्मक जाल और सीसीटीवी जैसी बुनियादी सुरक्षा व्यवस्थाएं खराब हो चुकी हैं. कैदी ‘सुरक्षित’ खिड़कियों में छेद करके ड्रोन के जरिए आए दिन ड्रग्स और हथियार की सप्लााई प्राप्त कर रहे थे.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.