
बजट के बाद क्या सस्ता हो जाएगा सोना खरीदना? अगर सरकार ने मान ली ये मांग तो...
AajTak
Budget 2025: स्वर्ण मौद्रीकरण योजना में सुधार से घरेलू बेकार सोने को इस्तेमाल में लाया जा सकेगा जिससे आयात में कमी आएगी और देश आत्मनिर्भर बनेगा.
रत्न और आभूषण उद्योग ने सरकार से आगामी बजट 2025 में जीएसटी दर घटाने की अपील की है. मौजूदा 3% जीएसटी को 1% तक कम करने की मांग की जा रही है जिससे उद्योग पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ कम हो सके. जीएसटी दरों (GST Rate) में इस कमी से ग्राहकों को राहत मिलने के साथ ही उद्योग को भी मजबूती मिलेगी.
अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद (GJC) के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कहा है कि सोने की बढ़ती कीमतों और मौजूदा जीएसटी रेट की वजह से उद्योग और ग्राहकों, उसमें भी खासकर ग्रामीण इलाकों में भारी असर हो रहा है. उनका कहना है कि टैक्स में कमी से ग्राहकों की खरीद क्षमता बढ़ेगी और अनुपालन में भी सुधार होगा.
लैब में बने हीरे होंगे सस्ते! परिषद ने सुझाव दिया है कि प्राकृतिक और लैब में बने हीरों पर अलग-अलग GST रेट लागू किए जाएं. इससे लैब में बने हीरों के टिकाऊ और किफायती गुणों को बढ़ावा मिलेगा. फिलहाल दोनों तरह के हीरों पर एक समान 3% जीएसटी लगाया जाता है.
GJC ने सरकार से रत्न और आभूषण उद्योग के लिए एक समर्पित मंत्रालय बनाने और राज्यवार नोडल कार्यालय स्थापित करने का भी अनुरोध किया है. परिषद का कहना है कि एक केंद्रीय मंत्री की नियुक्ति से इस क्षेत्र के विकास में गति आ सकती है.
गोल्ड आयात में कमी होगी! परिषद ने EMI सुविधा और स्वर्ण मौद्रीकरण योजना में सुधार की जरुरत पर भी जोर दिया है. GJC के वाइस चेयरमैन अविनाश गुप्ता का कहना है कि EMI सुविधा शुरू होने से ग्राहकों को आभूषण खरीदने में सहूलियत होगी.
वहीं, स्वर्ण मौद्रीकरण योजना में सुधार से घरेलू बेकार सोने को इस्तेमाल में लाया जा सकेगा जिससे आयात में कमी आएगी और देश आत्मनिर्भर बनेगा. उद्योग को उम्मीद है कि बजट 2025 में इन मांगों पर विचार किया जाएगा और सरकार की तरफ से ये जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इससे रत्न और आभूषण सेक्टर को फायदा मिलेगा और ग्राहकों को भी राहत मिलेगी.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.