कोटा: स्टूडेंट्स के लिए 150 लोगों को दी जाएगी 'गेटकीपर' की ट्रेनिंग, परीक्षाओं से पहले उठाए जा रहे ये खास कदम
AajTak
कोटा, राजस्थान, जो भारत में प्रमुख कोचिंग हब के रूप में जाना जाता है, अब छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. यहां के छात्र, जो देश के टॉप इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, अक्सर तनाव का सामना करते हैं.
हर IIT-मेडिकल की तैयारी कर रहे युवाओं का सपना कोटा जाकर तैयारी करना होता है. वहीं, मां-बाप भी 10वीं-12वीं पास करने के बाद अपने बच्चों को डॉक्टर- इंजिनियर बनाने के लिए कोटा भेज देते हैं. कुछ साल पहले तक कोटा की पढ़ाई देश के हर कोने में काफी प्रसिद्ध थी. वहां के नोट्स और टीचर के पढ़ाने का तरीका काफी फेमस हुआ करता था. लेकिन पिछले कुछ सालों से राजस्थान के कोटा में लगातार बच्चों के सुसाइड की घटना देखने को मिल रही है. अब सवाल ये है कि वहां पढ़ने वाले बच्चे किस कारण से मेंटल स्ट्रेस से जूझ रहे हैं? बच्चों के दिमाग में पढ़ाई का दबाव इतना ज्यादा बढ़ जा रहा है कि वे अपनी जान तक ले ले रहे हैं.
किन कारणों से बच्चे कर रहे सुसाइड राजस्थान के कोटा में आजकल, सुसाइड की घटना बढ़ते जा रही है. वहीं, कोटा जो IIT और नीट की फैक्ट्री बन चुका है. टफ कंपटीशन, बेहतर करने का दबाव, माता-पिता की अपेक्षाओं का बोझ और घर की याद से जूझते बच्चे, जो कोटा की हर गली और सड़क-चौराहे पर आपको दिख जाएंगे. यहां लाखों बच्चों में से चंद कुछ ही बच्चों को उड़ान मिल पाती है. बाकी बचे हुए बच्चे फिर से बेहतर तैयारी में जुट जाते हैं तो कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं जो हार मान चुके होते हैं. शिक्षा की नगरी का हाल ऐसा है कि या तो उम्मीद है या सिर्फ निराशा. इस तनाव के चलते कई बार वे खाना तक नहीं खाते और क्लास में जाने से बचते हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए कोटा में एक नई पहल की जा रही है, जिसका नाम गेट कीपर ट्रेनिंग है. तो चलिए जानते हैं देश के कोने-कोने से अपने सपने को पूरा करने आए बच्चों का कैसे ख्याल रखा जाएगा.
बच्चों पर रखी जाएगी नजर हाल रही कोटा में दो स्टूडेंट सुसाइड की घटना के बाद शहर के कोचिंग स्टूडेंट्स को सुरक्षित और सकारात्मक माहौल देने के लिए हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से गेट कीपर और हॉस्टल स्टाफ की ट्रेनिंग दोबारा से शुरू की जा रही है. अलग-अलग सेशन में कोचिंग, हॉस्टल, मैस और संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोगों को शामिल किया जाएगा. गेटकीपर ट्रेनिंग में अवसाद ग्रस्त बच्चों की तो पहचान की ही जाएगी. वहीं, ऐसे बच्चों पर भी नजर रखी जाएगी जो क्लास नहीं जा रहे हैं किसी से बात नहीं कर रहें और खाना तक नहीं खा रहे हैं. रात में जब हॉस्टल बंद हो जाता है तो 9 से 10 के बीच बच्चों की नाइट अटेंडेंस के समय बच्चों से बात कर पाएंगे कि वह खुलकर बात कर रहे हैं, वह परेशान तो नहीं है और जो ऐसे बच्चे हैं जिनका टेस्ट हुआ है और नंबर कम आए हैं, कहीं वह तो परेशान नहीं है क्योंकि अक्सर जब टेस्ट में नंबर कम आते हैं तो बच्चे उदास हो जाते हैं.
तनाव ग्रस्त बच्चों को पहचानने के लिए हॉस्टल स्टाफ की ट्रेनिंग कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया- कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के साथ मीटिंग में तय हुआ कि दोबारा से गेटकीपर हॉस्टल, मैस और संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोगों को शामिल कर ट्रेनिंग दी जाएगी. जब बच्चे इस तरह के कदम उठाते हैं तो उससे पहले खाना और क्लास जाना छोड़ देते हैं. सुसाइड करने से पहले वे इस तरह के काम करते हैं. स्टाफ बच्चों के चेहरे पर तनाव को जान पाए, इस तरह की ट्रेनिंग दोबारा से दी जाएगी. छोटे-छोटे सेशन में 150 लोगों को परीक्षा से पहले ट्रेनिंग को पूरा करने की कोशिश करेंगे.
मिलकर करनी होगी बच्चों की केयर नवीन मित्तल ने बताया कि कोटा पढ़ने आ रहे बच्चे हमारी जिम्मेदारी है. उन्हें घर से दूर परिवार जैसा माहौल मिले, उनके लिए हम चिंतित और सचेत रहेंगे. उनकी गतिविधियां हमारी नजर में हो, यह सब इस शहर के लिए जरूरी है. कोटा करियर के साथ केयर के लिए भी पहचाना जाए, इसी में हम सभी की सार्थकता है. इसके लिए किसी एक व्यक्ति के प्रयासों से काम नहीं चलेगा, हम सभी को उत्साहित होकर बच्चों की केयर करनी होगी. जिला प्रशासन द्वारा जब ये पहले प्रयास शुरू किए गए थे. इनके सकारात्मक परिणाम भी आए और बदलाव भी हुआ है. कोचिंग क्षेत्र में हॉस्टल संचालकों, मैस संचालकों, कोचिंग कार्मिकों, गेट कीपर की ट्रेनिंग गत वर्ष से शुरू की गई थी और शहर में करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों को यह ट्रेनिंग दी गई थी. इसमें विद्यार्थियों के व्यवहार, उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल और उनके द्वारा किसी भी घटना से पहले दी जाने वाली चेतावनी को समझने के बारे में बताया गया था.
बच्चों के तनाव पर क्या कहती हैं मनोचिकित्सक मनोचिकित्सक विंदा सिंह के अनुसार, जो बच्चे कोटा जाते हैं उनकी एक्टिविटी देखकर शुरुआत से ही ध्यान रखा जा सकता है. जैसे वे हॉस्टल में रहते क्लास बंक करने लगते हैं, खाना खाने नहीं जाते. इसके साथ ही वे घरवालों से बात नहीं करते और छोटी-छोटी बातों पर परेशान होने लगते हैं. अगर इन बातों पर सही से ध्यान दिया जाए तो बच्चे अपनी फ्रस्टेशन जरूर शेयर करेंगे. कंपटीशन की तैयारी कर रहे हर बच्चे की समय पर काउंसलिंग जरूरी है. इसके साथ ही संस्थान को उनके पेरेंट्स को बच्चों की एक्टिविटी के बारे में लगातार अपडेट देते रहना चाहिए. बच्चे जब पहली बार अपने घर वालों से दूर जाते हैं तो वे काफी परेशान रहते हैं, उन्हें लगता है कि उनके आसपास कोई उनका अपना नहीं है, ऐसे में पढ़ाई के प्रेशर की वजह से बच्चे डिप्रेशन में जाने लगते हैं.
सनातन धर्म दुनिया का एकमात्र ऐसा धर्म है जो प्रकृति और ब्रह्मांड पर आधारित है. मकर संक्रांति के अवसर पर देश भर में अलग-अलग नामों से मनाए जाने वाले त्योहार इसी प्राकृतिक चक्र का हिस्सा हैं. सनातन धर्म प्रकृति को ईश्वर मानता है और इसी कारण नदियों, पर्वतों, पेड़-पौधों की पूजा की जाती है. यह धर्म महिलाओं को देवी का दर्जा देता है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखता है. सनातन धर्म को समझने के लिए इसके मूल सिद्धांतों को जानना आवश्यक है.
POCO X7 Pro 5G Price in India: पोको ने भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन पिछले हफ्ते लॉन्च किया है. ये फोन आज यानी 14 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध है. आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन 50MP के मेन रियर कैमरा और 20MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसमें 6550mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज सुबह से जारी है। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू... पूरे शरीर पर भभूत....घोड़े और रथ की सवारी. धर्म ध्वज को प्रणाम करके हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु, अखाड़ों के संत संगम पहुंचे हैं तो आम श्रद्धालु पहले अमृत स्नान के दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.