
Hero Destini 125: नियो-रेट्रो लुक और एडवांस फीचर्स! लॉन्च हुआ नया 'डेस्टिनी 125' स्कूटर, कीमत है इतनी
AajTak
Hero Destini 125 में कंपनी ने लुक और डिज़ाइन के अलावा नए फीचर्स को शामिल किया है. ये स्कूटर कुल 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं जबकि मिड और टॉप वेरिएंट को फ्रंट में डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है.
2025 Hero Destini 125 Scooter launched: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने साल की शुरुआत एक नए लॉन्च के साथ की है. कंपनी ने अपने मशहूर स्कूटर 'Hero Destini 125' को बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च किया है. इस नए अपडेटेड स्कूटर में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जिससे ये पहले से और भी बेहतर हो गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 80,450 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
नई 'Hero Destini 125' को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें VX, ZX और ZX+ शामिल हैं. एंट्री लेवल बेस मॉडल VX वेरिएंट की कीमत 80,450 रुपये, मिड-स्पेक्स ZX वेरिएंट की कीमत 89,300 रुपये और टॉप मॉडल ZX+ वेरिएंट की कीमत 90,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये सभी वेरिएंट्स डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
कैसी है नई Destini 125:
लुक और डिज़ाइन की बात करें तो नई डेस्टिनी में H-शेप के एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एप्रन पर कॉपर-टोन्ड एक्सेंट के साथ स्टाइलिश अपग्रेड दिया गया है. पीछे की तरफ भी H-शेप के एलईडी डीआरएल के साथ यह डिज़ाइन दोहराया गया है. मेटल फ्रंट फेंडर और साइड पैनल, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और स्लीक लाइन्स स्कूटर को नियो-रेट्रो लुक देते हैं. कंपनी ने इस स्कूटर को कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है जिसमें इटरनल व्हाइट, रीगल ब्लैक, ग्रूवी रेड, कॉस्मिक ब्लू और मिस्टिक मैजेंटा कलर का विकल्प मिलता है.
पावर, परफॉर्मेंस और माइलेज:
हीरो ने नई डेस्टिनी 125 के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें वही 125 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है. जो 9 बीएचपी की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) और वन-वे क्लच की भी सुविधा मिलती है. हीरो का दावा है कि यह स्कूटर 59 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.