
Teddy Day 2022: अमेरिकी राष्ट्रपति के कारण पहली बार बनाया गया था सबका पसंदीदा 'टेडी बियर', जानें- इतिहास और रोचक बातें
AajTak
Teddy Day 2022 Date: वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन को टेडी-डे के रूप में मनाया जाता है. 14 नवंबर 1902 को अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट के साथ एक वाकया हुआ, इसके कुछ समय बाद से ही इसे मनाने की शुरुआत हुई थी. टेडी डे क्यों मनाते हैं और कौन से रंग के टेडी का क्या मतलब होता है, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
Teddy Day 2022 Date: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) को प्यार वाला वीक कहा जाता है. इस हफ्ते के पूरे सातों दिनों को किसी न किसी रूप में सेलिब्रेट किया जाता है और आखिरी दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) के रूप में मनाते हैं. इस दिन लोग किसी खास को प्यार की निशानी के रूप में टेडी गिफ्ट करते हैं. टेडी बियर को वैलेंटाइन वीक के अलावा भी काफी सारे मौकों पर गिफ्ट किया जाता है. अब चाहे वह किसी का जन्मदिन हो या फिर कोई फंक्शन हो.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.