Team India ICC World Cup 2023: 6 नए खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 का टिकट... 4 साल में इतनी बदली भारतीय टीम
AajTak
Team India Squad for World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड खेलने का मौका मिलेगा. वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एक से ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है.
Team India Squad 2019 vs Team India Squad 2023 Comparison: रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड खेलने का मौका मिलेगा. वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एक से ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है. विराट कोहली 2011, 2015, 2019 का वर्ल्ड खेल चुके हैं. 2023 का वर्ल्ड कप विराट का चौथा वर्ल्ड कप होगा. वहीं, चार साल में टीम इंडिया के भारत के कोच-कप्तान बदल गए हैं. 2019 में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री थे. अब कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा हैं. इस बार वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को खेलने जा रहे हैं. इनमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. अक्षर पटेल 2015 के स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन 2019 से वो नदारद थे. वहीं, 2019 की टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी 2023 में भी बरकरार हैं.
एशिया कप स्क्वॉड में शामिल तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं, संजू सैमसन भी बाहर कर दिए गए हैं. केएल राहुल वर्ल्ड कप खेलेंगे. जबकि कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट में एक बार फिर युजवेंद्र चहल पर भारी पड़े हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के स्क्वॉड का मंगलवार (5 सितंबर) को ऐलान किया.
2019 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया का स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर ), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, शिखर धवन (इंजर्ड), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर (इंजर्ड), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या ( उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.
अब भी हो सकता है स्क्वॉड में बदलाव
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.