Teachers Day 2022: इन 46 शिक्षकों को National Award देंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी करेंगे बातचीत
AajTak
National Awards to Teachers 2022 Winners List of 46 teachers, Teachers Day 2022: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिक्षक दिवस के अवसर पर कुल 46 शिक्षकों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे. इसके अलावा प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिक्षकों से बातचीत करेंगे. नेशनल अवॉर्ड पाने वाले सभी 46 विजेता शिक्षकों की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.
शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार (National Awards to Teachers) 2022 से 46 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शिक्षक को सम्मानित करेंगी. शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने गए 46 शिक्षकों में दो दिव्यांग शिक्षकों को विशेष श्रेणी के तहत सम्मानित किया जाएगा. इनमें एक शिक्षक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से और एक उत्तरखंड से है.
प्रधानमंत्री ऑफिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल शाम 4:30 बजे विजेताओं के साथ अपने आवास पर बातचीत करेंगे. सम्मान समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और स्वयं प्रभा चैनलों पर किया जाएगा और webcast.gov.in/moe पर भी आप लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं.
हर साल शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के समारोह का आयोजन करता है. शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 के विजेताओं का चयन एक ट्रांसपेरेंट और ऑनलाइन चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है. इस साल के विजेता शिक्षक की लिस्ट नीचे देख सकते हैं जिसमें शिक्षक का नाम, स्कूल का नाम और राज्य की जानकारी दी गई है.
1 सुश्री अंजू दहिया, व्याख्याता, सरकारी माध्यमिक विद्यालय बड़वासनी, जिला - सोनीपत, हरियाणा - 131001 हरयाणा
2 श्री युद्धवीर, स्कूल के जेबीटी प्रभारी, जीपीएस अनोगा, जिला - चंबा, हिमाचल प्रदेश - 176312 हिमाचल प्रदेश
3 श्री वीरेंद्र कुमार, शिक्षक, जीएसएसएस धरोगरा, जिला - शिमला, हिमाचल प्रदेश - 171019 हिमाचल प्रदेश
Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review: अगर आप एक प्रीमियम टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ ही ऑप्शन हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये एक प्रीमियम टैबलेट है, जो एक लाख के बजट में आता है, लेकिन सवाल है कि क्या आपको ये डिवाइस खरीदना चाहिए.
Samsung Galaxy S25 Quick Review: सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे छोटा फोन यानी Galaxy S25 एक बेहतरीन डिवाइस है. मैं पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहा हूं. इसके कॉम्पैक्ट साइज और जबरदस्त परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन शानदार है. इसमें आपको सिर्फ बेहतरीन हार्डवेयर ही नहीं बल्कि मेरी नजर में सबसे शानदार सॉफ्टवेयर भी मिलता है.
ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman बुधवार को भारत पहुंचे. इसके बाद उनकी मुलाकात भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई. दिल्ली में हुई मीटिंग में दोनों के बीच भारत में AI की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई. Sam Altman ने भारत और भारतीयों की तारीफ भी की. यहां किफायती AI टेक्नोलॉजी को लेकर भी चर्चा हुई.
Celebrity Trainer Yogesh Bhateja Interview: सोनू सूद के पर्सनल ट्रेनर और कंगना, कपिल शर्मा, तमन्ना भाटिया जैसे कई सेलेब्स को ट्रेनिंग देने वाले कोच योगेश भटेजा ने इंटरव्यू में वेट लॉस, डाइट और फिटनेस के बारे में काफी आसान शब्दों में समझाया. योगेश के तरीकों को कोई भी काफी आसानी से अपने रूटीन में शामिल कर सकता है और फिट हो सकता है.