Tata Group Stocks: सिर्फ 1 साल में 267% की तेजी... इन 13 टाटा स्टॉक्स ने किया मालामाल!
AajTak
Tata ग्रुप के स्टॉक्स Trent, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, TRF लिमिटेड, Voltas,ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स और असेंबलीज लिमिटेड, ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा और तेजस नेटवर्क लिमिटेड ने एक साल के दौरान निवेशकों के पैसे को डबल किया है.
शेयर बाजार में पिछले एक साल से टाटा ग्रुप स्टॉक्स (Tata Group Stock) का जलवा है. टाटा के कुछ शेयरों ने निवेशकों को एक साल में कमाल का रिटर्न दिया है. इन स्टॉक्स ने एक साल में ही निवेशकों को 3.67 गुना तक रिटर्न दिया है, जिसका मतलब है कि 1 लाख रुपये लगाने वाले अभी 3 लाख 67 हजार रुपये के मालिक होंगे.
टाटा के इन स्टॉक्स ने किया पैसा डबल Tata ग्रुप के स्टॉक्स Trent, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, TRF लिमिटेड, Voltas,ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स और असेंबलीज लिमिटेड, ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा और तेजस नेटवर्क लिमिटेड यानी कुल सात स्टॉक ने 52 सप्ताह के निचले स्तर से अभी तक निवेशकों के पैसे को डबल किया है. AceEquity के डाटा के मुताबिक, टाटा पावर (Tata Power Company Ltd), नेल्को लिमिटेड (Nelco Ltd), टाटा मोटर्स (Tata Motors Ltd), द् इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (The Indian Hotels Company Ltd) और Rallis India Ltd ने एक साल के निचलते स्तर से 50 से 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस स्टॉक ने दिया 267 फीसदी का रिटर्न डाटा के अनुसार, ट्रेंट 26 अक्टूबर 2023 को 1946.35 रुपये के निचले स्तर से 267.23 प्रतिशत बढ़कर 7,147.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. Tata Trent जल्द निफ्टी में शामिल हो जाएगा. विदेशी ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने पिछले हफ्ते 8,100 रुपये के लक्ष्य के साथ स्टॉक 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग की कवरेज शुरू की, जिसमें कहा गया कि ट्रेंट ने खुद को भारत में सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे अधिक लाभ वाले कपड़ा रिटेल सेलर के रूप में स्थापित किया है.
वोल्टास के शेयरों में इतनी तेजी Tata Investments कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में सितंबर 2023 के 2,438.05 रुपये के निचले स्तर की तुलना में 196 प्रतिशत की तेजी आई है और यह 7,213.20 रुपये पर पहुंच गया है. टाटा इन्वेस्टमेंट Tata Group की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की सहायक कंपनी है. टीआरएफ ने पिछले एक साल में 150 प्रतिशत की छलांग लगाई है, जबकि वोल्टास लिमिटेड ने इसी अवधि के दौरान 109 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है.
टाटा पावर पर क्या बोले ब्रोकर? ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज लिमिटेड, ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड और तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड 105 प्रतिशत से 118 प्रतिशत के बीच चढ़े. टाटा पावर कंपनी लिमिटेड 87 प्रतिशत, नेल्को 85 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 80 प्रतिशत बढ़ा है. टाटा पावर पर, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि निकट अवधि की आय सोलर इंफ्रा और सौर रूफटॉप से आय द्वारा संचालित होगी. इसने 500 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर 'खरीदें' बनाए रखा. इंडियन होटल्स कंपनी (76 प्रतिशत) और रैलिस इंडिया लिमिटेड (69 प्रतिशत) ने भी अपने-अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से तेजी से वापसी की.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.