![Tata का ये शेयर मचा रहा धमाल... पहले 5 गुना किया पैसा, अब 2 दिन में 40% का उछाल!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6627bab33dfb0-tata-consumer-products-q4-earnings-net-profit-falls-225-board-declares-final-dividend-231543277-16x9.jpg)
Tata का ये शेयर मचा रहा धमाल... पहले 5 गुना किया पैसा, अब 2 दिन में 40% का उछाल!
AajTak
मार्च तिमाही में तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) को ₹146.8 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹11.47 करोड़ का नेट घाटा हुआ था. चौथे तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 343 फीसदी बढ़ा है.
टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर ने दो दिन में 40 फीसदी की छलांग लगाई है. इस कंपनी के शेयरों में यह उछाल शानदार तिमाही नतीजे के कारण हुआ है. सोमवार को टाटा ग्रुप का यह शेयर (Tata Group Stocks) 20 फीसदी चढ़े थे और मंगलवार को भी इसके शेयरों में 20 फीसदी की उछाल आई. इस कारण यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए. मंगलवार को इसके शेयर 1,088.25 रुपये पर बंद हुए.
बुधवार को इसके शेयरों में 1.33% की गिरावट आई और यह 1,073.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वहीं दो दिन में 40 फीसदी तक उछाल से पहले तेजस नेटवर्क के शेयर पांच साल में निवेशकों को 5 गुना रिटर्न दे चुके थे. 5 साल में इस स्टॉक ने 472.36% का रिटर्न दिया है.
विशलेषकों का कहना है कि टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी तेजस नेटवर्क के चौथे तिमाही के नतीजे और BSNL प्रोजेक्ट से रेवेन्यू और मार्जिन अनुमानों से बेहतर होने के कारण तेजी आई है. मार्च तिमाही में तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) को ₹146.8 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹11.47 करोड़ का नेट घाटा हुआ था. चौथे तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 343 फीसदी बढ़ा है.
EBITDA इतना हुआ मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के EBITDA की बात करें तो यह 306 करोड़ रुपये के पॉजिटिव लेवल पर रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 8.2 करोड़ रुपये के निगेटिव लेवल पर था. कंपनी का मार्च तिमाही के दौरान ऑर्डर बुकिंग करीब 8221 करोड़ रुपये रहा है. एमके ग्लोबल का अनुमान है कि कंपनी का मुनाफा आने वाले वित्त वर्ष के दौरान और तेजी से बढ़ेगा.
वित्त वर्ष 25E राजस्व होगा 4 गुना एमके ग्लोबल ने कहा कि उसे लगता है कि घरेलू विनिर्माण और पीएलआई योजना पर सरकार के जोर और बीएसएनएल, भारतनेट और रेलवे पर बड़े खर्च से तेजस नेटवर्क को फायदा होगा. चीनी दूरसंचार उपकरणों और टीकॉम बिजनेस में बदलाव की दिशा में वैश्विक कदम से भी इसे लाभ होने की संभावना है, जिससे नए ग्राहक जुड़ेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई है कि तेजस नेटवर्क का FY25E राजस्व FY24 राजस्व का 4 गुना होगा.
कहां तक जाएगा ये शेयर ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इस कंपनी के शेयर 1,100 रुपये तक जा सकते हैं. वहीं 975 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी है. बता दें लगातार पांच तिमाही में घाटे में रहने के बाद कंपनी ने मजबूत मुनाफा दर्ज किया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.