Tata का फिर लहराया परचम... सबसे वैल्यूएबल ब्रांड की लिस्ट में नंबर-1, दूसरे पायदान पर ये कंपनी
AajTak
Brand Finance के के सीनियर डायरेक्टर सैवियो डिसूजा ने Tata Group के फिर नंबर-1 बनने का श्रेय इसके डिजिटल परिवर्तन और उन्नत प्रौद्योगिकी को अपनाए जाने को दिया है.
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) के नाम एक बार फिर बड़ी उपलब्धि जुड़ी है. दरअसल, ब्रांड फाइनेंस की 2024 की रिपोर्ट में एक बार फिर से टाटा समूह को भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड (Tata Most Valuable Brand) बताया गया है. इसके बाद दूसरे पायदान पर टेक दिग्गज इंफोसिस (Infosys) को रखा गया है.
पिछले साल के मुकाबले 9% बढ़ी वैल्यू ब्रांड फाइनेंस (Brand Finance) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 28.6 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ टाटा समूह (Tata Group Brand Value) एक बार फिर से भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड माना गया है. इससे पिछले साल के मुकाबले ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में 9 फीसदी का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है.
पहली बार टाटा ने किया है ये कमाल रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप के डिजिटलीकरण, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स और नई टेक्नोलॉजी पर फोकस करने का असर रैंकिंग पर दिखाई दिया है. यही नहीं Tata Group की तेज रफ्तार और ग्रोथ का ही नतीजा है कि पहली बार भारत की किसी कंपनी की ब्रांड वैल्यू 30 अरब डॉलर के करीब पहुंची है और यह कारनामा टाटा ग्रुप ने किया है. ये भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में लोगों के बढ़ते विश्वास को प्रदर्शित करता है.
Infosys-HDFC का भी जलवा ब्रांड फाइनेंस की 2024 की रैंकिंग रिपोर्ट में टाटा ग्रुप के बाद दूसरे पायदान पर टेक दिग्गज इंफोसिस 14.2 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ शामिल है. बता दें कि एन आर नारायममूर्ति द्वारा को-फाउंडेड कंपनी इंफोसिस टाटा ग्रुप की टीसीएस (TCS) के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म है.
सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड के मामले में तीसरे पायदान पर प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank को रखा गया है. इसकी ब्रांड वैल्यू 10.4 अरब डॉलर बताई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी लिमिटेड के विलय से इसकी ब्रांड वैल्यू को बढ़ावा मिला है.
एलआईसी से लेकर रिलायंस तक शामिल Ranking Report में इन टॉप-3 कंपनियों के बाद शीर्ष 10 में क्रमश: एलआईसी समूह (LIC Group), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एसबीआई समूह (SBI), एयरटेल (Airtel), एचसीएल टेक (HCL Tech), लार्सन एंड टूब्रो (Larsen&Turbo), महिंद्रा (Mahindra Group) और जेटवर्क (Zetwerk) भी शीर्ष भारतीय ब्रांडों में शामिल हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.