Tanush Kotian: इस 'अनजान' खिलाड़ी ने मुंबई को बनाया रणजी चैम्पियन, पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से काटा गदर
AajTak
मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है. मुंबई की खिताबी जीत में ऑलराउंडर तनुष कोटियान की अहम भूमिका रही. कोटियन ने इस पूरे रणजी सीजन में गेंद और बल्ले से दमदार खेल दिखाया.
मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ को 169 रनों से पराजित किया. मुंबई की टीम रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी की चैम्पियन बनी है. दूसरी ओर विदर्भ का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम को जीत के लिए 538 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 368 रन ही बना सकी.
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहा ये प्लेयर
मुंबई की खिताबी जीत में ऑलराउंडर तनुष कोटियन की अहम भूमिका रही. कोटियन ने इस पूरे रणजी सीजन में गेंद और बल्ले से दमदार खेल दिखाया और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने गए. फाइनल मुकाबले में कोटियन ने सात विकेट चटकाए. मैच की चौथी पारी में विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने शतक बनाकर एक समय मुंबई के खेमे में चिंता की लकीरें पैदा कर दी थीं, ऐसे में कोटियन ने ही विपक्षी कप्तान को आउट कर मुंबई की वापसी कराई.
𝐕𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢! Dhawal Kulkarni takes the final wicket as they beat Vidarbha by 169 runs in the @IDFCFIRSTBank #RanjiTrophy #Final in Mumbai Brilliant performance from the Ajinkya Rahane-led side 👌 Scorecard ▶️ https://t.co/k7JhkLhgT5 pic.twitter.com/Iu458SZF2F
25 साल के तनुष कोटियन ने 2023-24 के रणजी सीजन में कुल 10 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 16.96 की शानदार औसत से 29 विकेट चटकाए. बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इस रणजी सीजन में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 502 रन बनाए. तनुष कोटियन का बैटिंग एवरेज 41.83 का रहा.
तनुष कोटियन ने 2018-19 के रणजी सीजन के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. दाएं हाथ के ऑफ-स्पिनर कोटियन ने अब तक 26 प्रथम श्रेणी मैचों में लगभग 27 के एवरेज से 75 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने दो मौकों पर पारी में पांच विकेट लिए. बैटिंग की बात करें तो उन्होंने लगभग 45 के एवरेज से 1152 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटियन ने एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.