Taliban के साथ मिलकर PAK ने रची भारत के खिलाफ साजिश, घुसपैठ के लिए LOC पहुंचे 50 आतंकी!
Zee News
तालिबान (Taliban) को लेकर जो आशंका जताई जा रही थी, वो सही साबित होती नजर आ रही है. खबर मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तालिबानी आतंकियों को कश्मीर भेजने की फिराक में है. घुसपैठ के इरादे से करीब 50 आतंकियों को LOC पर लेकर आया गया है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी हुकूमत से पाकिस्तान (Pakistan) बेहद उत्साहित है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (ISI) ने भारत के खिलाफ फिर से साजिश रचना शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक, ISI तालिबानी आतंकियों को कश्मीर (Kashmir) भेज रही है. करीब 40 से 50 आतंकियों को LOC के पास देखा गया है. आने वाले दिनों में आतंकी बड़े पैमाने पर घुसपैठ की वारदातों को अंजाम दे सकते हैं. अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद पहली बार ISI की भारत विरोधी साजिश के स्पष्ट संकेत मिले हैं. पता चला है कि 40-50 आतंकवादियों के गिरोह को रावलाकोट से पुंछ के सामने कहूटा के पास लाया गया है. सभी आतंकियों के अफगान मूल के होने की खबर है. इस जानकारी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सीमा पर जवानों को चौकस रहने को कहा गया है.More Related News