Taliban के बुर्के वाले कानून के खिलाफ बगावत पर उतरीं अफगान महिलाएं, ऐसे किया विरोध
Zee News
दुनिया भर में रहने वाली अफगानिस्तान की महिलाएं तालिबान के बुर्के वाले आदेश के खिलाफ पारंपरिक वेषभूषा में तस्वीरें खिंचवाकर इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं.
नई दिल्ली: इंसान भविष्य में अमर हो पाएंगे या नहीं ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इंसान जिस संस्कृति का निर्माण करते हैं, वो सदियों तक जीवित रहती है. ऐसी ही एक संस्कृति अफगानिस्तान की है. जिसे तालिबान नष्ट करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन आज सोशल मीडिया पर दुनिया भर में रहने वाली अफगान महिलाओं ने तालिबान के खिलाफ विद्रोह कर दिया है. ये महिलाएं अब सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान की पारंपरिक वेषभूषा में अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. इन महिलाओं ने दुनिया को बता दिया है कि अफगानिस्तान की असली महिलाओं की पहचान बुर्का नहीं है. आप इसे तालिबान के खिलाफ अफगान महिलाओं की बगावत भी कह सकते हैं.More Related News