T20 World Cup Team India: आज हो जाए टी-20 वर्ल्डकप तो क्या होगी टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग-11?
AajTak
टी-20 वर्ल्डकप को लेकर अभी से ही बहस शुरू हो गई है. एक्सपर्ट्स प्लेइंग-11 को लेकर अपनी राय रख रहे हैं. ऐसे में अगर आज ही टी-20 वर्ल्डकप हो, तो प्लेइंग-11 में किसकी जगह पक्की होगी. जान लीजिए...
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज़ ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए चर्चा शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में कुछ ही महीने बचे हैं और टीम इंडिया ने भी अब इसके लिए कमर कस ली है. जैसे ही सीरीज़ खत्म हुई कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 या 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड को चुना है. इरफान पठान, सुनील गावस्कर समेत कई क्रिकेटर्स ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम चुनने पर राय दी है. दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर सबसे ज्यादा बहस चल रही है. ऐसे में अगर टीम इंडिया अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ वापस आती है, तब भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या होगी. टी-20 वर्ल्डकप आज ही हो जाए और तो किसे टीम में जगह मिलेगी. या किसको खराब फॉर्म की कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसे में देखते हैं कि अभी के हिसाब से किसे टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी. ओपनर्स: पिछले कुछ वक्त में कई ओपनर्स को ट्राई किया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए बेस्ट ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल की ही साबित होगी. दोनों लंबे वक्त से टी-20 में टीम इंडिया की ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. केएल राहुल फिट होते हैं, तो वही रोहित के जोड़ीदार के रूप में बेस्ट होंगे.मिडिल ऑर्डर: नंबर तीन पर विराट कोहली से बेहतर कोई नहीं है और उनकी जगह पक्की ही है. ऑस्ट्रेलिया में बड़ी टीमों के खिलाफ विराट कोहली का अनुभव और एग्रेशन टीम इंडिया को फायदा पहुंचाएगा. विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक बेहतर ऑप्शन होंगे. दिनेश कार्तिक जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करना गुनाह बराबर होगा. ऋषभ पंत की फॉर्म भले ही अभी खराब हो, लेकिन यह सिर्फ एक सीरीज़ और फेज़ है. ऐसे में वह टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से बाहर नहीं होंगे और पहले विकेटकीपर/बल्लेबाज ही रहेंगे. ऐसे में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों ही प्लेइंग-11 में खेलते हुए दिखें तो हैरानी नहीं होगी.
क्लिक करें: वर्ल्डकप में ऋषभ पंत का पत्ता ना काट दें दिनेश कार्तिक? जानें किसका पलड़ा भारी बॉलर्स/ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या का फिर से बॉलिंग करना टीम इंडिया के लिए बेहतर है, ऐसे में एक बॉलर कम खिलाकर उन्हें जगह मिलती है. जहां वह चार ओवर भी डाल सकते हैं और बल्ले से भी रंग दिखा सकते हैं. युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के मौजूदा वक्त के बेस्ट स्पिनर हैं. वहीं, तीन तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की जगह बनती दिखती है. भुवनेश्वर और हर्षल पटेल ने पहले आईपीएल और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह भी होंगे, जहां उनका एग्रेशन विरोधियों के छक्के छुड़ाएगा.
ये है अभी के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग-11 1. रोहित शर्मा (कप्तान)2. केएल राहुल3. विराट कोहली4. सूर्यकुमार यादव5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)6. दिनेश कार्तिक7. हार्दिक पंड्या8. युजवेंद्र चहल9. जसप्रीत बुमराह10. भुवनेश्वर कुमार11. हर्षल पटेल
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.
Full list of sold and unsold players in IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके. इस ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं पहले दिन डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा, जोस बटलर पहले दिन आईपीएल नीलामी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.