IND vs AUS Perth Test, Stats: संयोग अभी जिंदा है... पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने कायम रखी ये परंपरा, पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अब तक जितले मैच खेले गए हैं, ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते थे. लेकिन इस बार भारतीय टीम ने टॉस जीता और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में 'टॉस है असली बॉस' वाली परंपरा कायम रही. भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस मुकाबले को रिकॉर्ड 295 रनों से जीत दर्ज की. जो भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही.
कुल मिलाकर अब तक यहां 5 टेस्ट मैच हुए हैं, यहां जब भी जो टीम टॉस जीतती है. उसने हर बार बल्लेबाजी चुनी है. हर बार वही टीम जीती है, जो पहले यहां बल्लेबाजी करती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को यहां पहली बार हार देखने को मिली.
इससे पूर्व ऑप्टस स्टेडियम में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच हुए हैं. जहां हर बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता है. खास बात यह है कि हर बार टॉस जीतकर कंगारू टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करने का ही निर्णय लिया था. लेकिन इस बार उनको हार मिली.
2018 में हुआ था पर्थ के ऑप्टस में पहला मैच... साल 2018 में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सबसे पहला कोई टेस्ट मैच खेला गया था. जहां भारत को 146 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में नाथन लॉयन ने 8 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद दिसंबर 2019 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां टेस्ट मैच हुआ. तब भी ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच को 296 रनों से जीता था.
यहां तीसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच हुआ. तब भी यहां ऑस्ट्रेलिया को विजय मिली. वहीं 14 से 17 दिसंबर 2023 के दरम्यान पाकिस्तान संग ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच खेला. जहां ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से विस्फोटक जीत दर्ज की.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏 A dominating performance by #TeamIndia to seal a 295-run victory in Perth to take a 1-0 lead in the series! 💪 💪 This is India's biggest Test win (by runs) in Australia. 🔝 Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/Kx0Hv79dOU
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.