Champions Trophy 2025 Update: चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनाया जाएगा हाइब्रिड मॉडल, पाकिस्तान की निकली हेकड़ी? ICC ने दिया दखल
AajTak
Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में इस मामले में पाकिस्तान से कह रहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए वह हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमत हो जाए.
Champions Trophy 2025 Latest Update: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. भारत ने तो साफ कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट में साफ हिस्सा नहीं लेगा. इसी बीच अब इस पूरे मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दखल दिया है.
सूत्रों के अनुसार, ICC के कार्यकारी बोर्ड के मेंबर्स फाइनेंशियल इंसेटिव में वृद्धि के वादे पर अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है, क्योंकि भारत ने ICC को इस प्रमुख आयोजन के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थता के बारे में जानकारी दे दी है
ICC इस जटिल मुद्दे का समाधान खोजने के लिए आज (26 नवंबर) अपने एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक बुलाने वाला है. एक अंदरूनी सूत्र ने PTI से कहा- PCB हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन की मेजबानी करने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए अब उन्हें गतिरोध समाप्त करने के लिए एक्स्ट्रा फाइनेंशियल इंसेटिव की पेशकश की जा रही है.
सूत्र ने कहा- संभावना है कि 26 नवंबर तक बोर्ड मेंबर्स वर्चुअल मीटिंग के बाद इस मामले में क्लियरटी देगा और चैंपियंस ट्रॉफी आखिरकार अगले साल की शुरुआत में किस फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बारे में स्थिति साफ हो जाएगी.
इस सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि अगर भारत क्वालिफाई करता है, तो भारत को यूएई में अपने मैच खेलने की अनुमति देने के लिए पीसीबी से एक्स्ट्रा फाइनेंशियल इंसेटिव स्वीकार करने के लिए कहा जा रहा है. इसके तहर फाइनल दुबई में हो सकता है.
पाकिस्तान कर रहा है हाइब्रिड मॉडल का विरोध... पाकिस्तान फिलहाल तो हाइब्रिड मॉडल का विरोध कर रहा है. भारत पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है तो यह उनकी समस्या है, क्योंकि अन्य छह भाग लेने वाले देशों को पाकिस्तान में खेलने में कोई समस्या नहीं है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.