T20 World Cup 2024 Final: विदाई मैच से पहले द्रविड़ ने कोहली के खराब फॉर्म पर हंसते हुए दिया बड़ा बयान, फाइनल के लिए भारत का मेगा प्लान भी किया रिवील
AajTak
Rahul Dravid on T20 World Cup 2024 final and Virat kohli: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड का का फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में होगा. ऐसे में इस मैच से पहले भारत की तैयारी कैसी है, इसे लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है. द्रविड़ ने विराट कोहली पर भी राय रखी है.
Rahul Dravid on T20 World Cup 2024 Final and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से 29 जून को भिड़ने को तैयार है. यह मुकाबला ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में होना है.
इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी कैसी है, इसे लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तैयारियों के बारे में बात की. वहीं, राहुल द्रविड़ ने इस दौरान विराट कोहली के फॉर्म पर भी राय रखी.
राहुल द्रविड़ का 29 जून को होने वाला फाइनल मुकाबला उनका बतौर कोच आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद द्रविड़ इस पद को छोड़ देंगे. द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका संग महामुकाबले से पहले कहा- रिलैक्स रहिए, जो मोमेंट है उसे में रहें, ज्यादा आगे के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, ना ही ज्यादा पीछे के बारे में सोचने की जरूरत है. बस प्लान पर चलने की कोशिश करें. आपको बस अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है.'
द्रविड़ ने आगे कहा कि दूसरी टीम (साउथ अफ्रीका) भी शानदार है. उनके पास भी कई शानदार खिलाड़ी है. द्रविड़ Star Sports से बातचीत में बोले- मैं बस यह चाहता हूं कि टीम इंजॉय करे.
Ready for the final bout! 👊🏻 With just one day's break before the GRAND FINALE, here's what #TeamIndia coach #RahulDravid had to say about the team's preparation plans! 👌🏻 With 2 unbeaten sides going loggerheads in the finals, will #TeamIndia defeat South Africa to win their… pic.twitter.com/J8N2FV4Af0
विराट कोहली पर क्या बोले राहुल द्रविड़ द्रविड़ ने गुयाना (जॉर्जटाउन) में सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 68 रन की जीत के बाद भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद विराट कोहली पर कहा, 'आप जानते हैं कि विराट के मामले में बात यह है कि जब आप थोड़ा अधिक जोखिम वाला क्रिकेट खेलते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि चीजें सफल नहीं होता हैं.' द्रविड़ ने आगे हंसते हुए कहा वह (कोहली) अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और एक बड़ी पारी का हकदार है, जो फाइनल में भारत के साउथ अफ्रीका से भिड़ने पर देखने को मिल सकती है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.