T20 World Cup 2024: भारत समेत ये 7 टीमें सुपर 8 में पहुंचीं... अब एक स्पॉट के लिए नीदरलैंड्स-बांग्लादेश में जंग
AajTak
स्कॉटलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड की किस्मत चमक गई और उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में एंट्री ले ली. देखा जाए तो अब तक सात टीमें सुपर 8 में जगह बना चुकी हैं. वहीं एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच जंग है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोमांचक मैचों का दौर जारी है. 16 जून (रविवार) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. इस हार के चलते स्कॉटलैंड की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई. वहीं इंग्लैंड की किस्मत चमक गई और उसने सुपर 8 में एंट्री ले ली.
सुपर 8 में पहुंच चुकीं भारत समेत ये सात टीम
देखा जाए तो अब तक सात टीमें सुपर 8 में जगह बना चुकी हैं. वहीं एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच जंग है. ग्रुप-ए से भारत और यूएसए ने क्ववालिफाई किया है. वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने प्लेऑफ में जगह पक्की की. ग्रुप-सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने जगह बनाई है. जबकि ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका सुपर 8 में स्थान सुनिश्चत कर चुका है और एक स्पॉट का फैसला होना बाकी है.
Scotland's defeat to Australia means England sew up a spot in the Super Eight 🏴 All standings ➡️ https://t.co/2xst7AoXBg#T20WorldCup pic.twitter.com/OKXPe8uiGv
ग्रुप-डी से एक स्पॉट के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीम जद्दोजहद कर रही है. अगर बांग्लादेश की टीम ने नेपाल को हरा दिया तो वह सुपर 8 में पहुंच जाएगी. मगर नेपाल ने बांग्लादेश को हरा दिया, वहीं नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को मात दे दी तो ऐसी स्थिति में नीदरलैंड्स-बांग्लादेश दोनों के ही चार-चार अंक हो जाए. फिर नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा.
फिलहाल नेट रनरेट के मामले में बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड्स से आगे हैं. बांग्लादेश का नेट रनरेट +0.478 है, जबकि डच टीम का नेट रनरेट -0.408 है. बाग्लादेश-नेपाल और नीदरलैंड्स-श्रीलंका के मुकाबले 17 जून को खेले जाने हैं. बांग्लादेश और नीदरलैंड्स में से जो भी टीम क्वालिफाई करेगी, उसे सुपर 8 स्टेज में भारत का सामना करना होगा.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.