T20 World Cup: हैरतअंगेज तौर पर एक ही गैंद पर 3 बार रनआउट होने से ऐसे बचा बल्लेबाज, देखिए Video
Zee News
T-20 World Cup 2021: दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पिछले रोज़, आयरलैंड और नामीबिया के बीच मैच जारी था. इसी दौरान, आयरलैंड के एक बल्लेबाज़ ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन बार रनआउट होने से बच गया.
दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T-20 World Cup 2021) का टूर्नामेंट यूएई और ओमान में जारी है. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा. आम तौर पर क्रिकेट की दुनिया में ऐसी चीजें होती रहती हैं, जिनपर पर यकीन करना कभी-कभी आसान नहीं होता है.
दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पिछले रोज़, आयरलैंड और नामीबिया के बीच मैच जारी था. इसी दौरान, आयरलैंड के एक बल्लेबाज़ ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन बार रनआउट होने से बच गया. यह आयरलैंड की पारी के आखिरी ओवर का वाकया है, जहां नामीबिया की ओर से डेविड वीजे गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की लास्ट बॉल पर आयरलैंड के बल्लेबाज सिमी सिंह ने शॉट खेला ओर रन लेने के लिए दौड़ पड़े। यहां बॉलर वीजे ने फील्डिंग की और स्टम्प की तरफ गेंद फेंक दी. यहां विकेटकीपर गेंद को पकड़ नहीं सका था.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?