T20 WC 2022: पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में एक साथ कैसे फिट होंगे पंत-कार्तिक? गावस्कर ने सुझाया ये उपाय
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक में से किसे मौका मिलता है. अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी पंत-कार्तिक को लेकर बयान दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर (रविवार) को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की नजरें होंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक में से किसे मौका मिलता है. वैसे दिनेश कार्तिक की प्लेइंग-11 में जगह पक्की लग रही है.
अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर बयान दिया है. 73 साल के सुनील गावस्कर का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अगर हार्दिक पंड्या को भारत पांचवां गेंदबाजी विकल्प बनाता है तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को प्लेइंग-11 में खिला सकता है.
...हार्दिक को बनना होगा पांचवां गेंदबाज!
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'अगर वे छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं और हार्दिक पंड्या छठा गेंदबाज होते हैं तो फिर पंत को शायद टीम में जगह नहीं मिले. लेकिन अगर वे हादिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में उतारने का फैसला करते हैं तो ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका होगा और कार्तिक सातवें नंबर पर आ सकते है जिसके बाद चार गेंदबाज उतरेंगे. ऐसा हो सकता है लेकिन इसके लिए हमें इंतजार करना होगा.'
गावस्कर ने कहा, 'वे निश्चित तौर पर टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे जो इतनी अच्छी फॉर्म में है. कभी-कभी आप अपने आप से पूछ सकते हैं कि ऋषभ पंत को कितने ओवर खेलने को मिलेंगे, क्या उन्हें तीन या चार ओवर खेलने को मिलेंगे? तीन या चार ओवर, क्या कार्तिक या ऋषभ बल्लेबाज हैं? ये सभी हालात हैं जिन पर उन्हें गौर करना है और फैसला करना है.'
पंत-कार्तिक का एक साथ खेलना मुश्किल
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.