T20: 'प्रैक्टिस में तो ऐसे 50 कैच पकड़ते हैं, लेकिन...', फील्डिंग कोच ने समझा दिया सूर्या का वो ऐतिहासिक Catch!
AajTak
टी20 के फाइनल मुकाबले अंतिम ओवर में बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ने वाले सूर्यकुमार यादव की चर्चा पूरे देश में हो रही है. मैच के बाद सूर्यकुमार के कैच पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय फील्डिंग कोच टीके दिलीप ने कहा कि सूर्यकुमार प्रैक्टिस में पहले ऐसे 50 कैच पकड़ चुके होंगे... पर मैच में जब ऐसे मोमेंट आते हैं तो ऐसे कैच पकड़ते वक्त आप को बाउंड्री लाइन को ध्यान में रखना होता है.
बारबडोस के महामुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को हरा कर आईसीसी टी20 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस रोमांचक मुकबाले में भारतीय और अफ्रीकी की खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी जान झोख दी. इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा अंतिम ओवर में डेविड मिलर का जबरदस्त कैच पकड़ने वाले सूर्यकुमार यादव की हो रही है. इस कैच के बारे में जब भारतीय टीम के फील्डिंग कोच ने कहा कि प्रैक्टिस में उन्होंने ऐसे 50 कैच पकड़े होंगे, पर... मैच में वो मोमेंट अलग होते हैं
सूर्यकुमार यादव द्वारा फाइनल मैच के अंतिम ओवर में पकड़े कैच के बारे में जब भारतीय फील्डिंग कोच टीके दिलीप से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस में उन्होंने (सूर्यकुमार यादव) पहले ही ऐसे 50 कैच पकड़े होंगे... पर मैच में जब ऐसे मोमेंट आते हैं तो ऐसे कैच पकड़ते वक्त आप को बाउंड्री लाइन को ध्यान में रखना होता है और जब आप कैच पकड़ते वक्त बॉल को फेंकते है. और फिर से उस बॉल को पकड़ते हैं तो उस वक्त आपके अंदर आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है. वो एक गेंमचेंजिंग मोमेंट था.
'मुझे अभी-भी विश्वास नहीं हो रहा है'
वहीं, जब इस कैच के बारे में सूर्यकुमार यादव से पूछा तो उन्होंने कहा किअभी ऐसा कुछ पता नहीं चल रहा है. मुझे भी अभी-भी विश्वास नहीं हो रहा है. टूर्नामेंट जीत गए,वो कैच मैच विनिंग था. लोग अब बोल रहे हैं जब 16 रन चाहिए थे, अगर वो छक्का हो जाता तो 5 गेंदों में 10 रन चाहिए होते. पर इसके बाद पूरा मैच का माहौल अलग हो जाता.
उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि उस दो-चार सेकंड जो ठीक लगा वो किया और वो अच्छा भी हुआ. उसके लिए हम लोगों ने अपने फील्डिंग कोच के साथ उन्हीं सब मोमेंट के लिए ही काफी प्रैक्टिस भी की थी.सूर्यकुमार का कैच पकड़ते वक्त वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: T20: उस कैच की कहानी खुद सूर्यकुमार की जुबानी... जिसने भारत के पाले में कर दिया मैच
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.