Syed Mushtaq Ali Trophy: 7 बॉल पर 4 विकेट... स्पिनर आबिद मुश्ताक ने ढहाया कहर, 3 ओवर में जम्मू टीम को जिताया
AajTak
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार (27 नवंबर) को जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. पूरी टीम 9.1 ओवर ही खेल सकी और 32 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद जम्मू की टीम ने 18 गेंदों पर ही मुकाबला जीत लिया और टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली.
Syed Mushtaq Ali Trophy: इस समय भारतीय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है. इसमें कई युवा खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसी बीच लेफ्टआर्म स्पिन ऑलराउंडर आबिद मुश्ताक ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों पर 4 विकेट लेकर अपनी टीम को 3 ओवर में ही जीत दिला दी. ग्रुप-सी का यह मैच मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी BKC स्टेडियम में खेला गया.
दरअसल, मामला यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार (27 नवंबर) को जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया.
7 गेंदों में 2 रन देकर 4 खिलाड़ियों को शिकार बनाया
पूरी टीम 9.1 ओवर ही खेल सकी और 32 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान आबिद मुश्ताक ने सिर्फ 1.1 ओवर गेंदबाजी की. इन 7 गेंदों में आबिद ने सिर्फ 2 रन दिए और अरुणाचल टीम के 4 खिलाड़ियों को शिकार बनाया. आबिद के अलावा जम्मू के लिए रसिक सलाम ने 1 विकेट, आकिब नबी ने 3 विकेट और युधवीर सिंह ने 2 विकेट लिए.
वहीं अरुणाचल टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. अरुणाचल के नाम इस हार के बाद एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड हो चुका है. ये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर हैं. इससे पहले साल 2009 में त्रिपुरा की टीम 30 रन पर आउट हो गई थी.
जम्मू की टीम ने 18 गेंदों में मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.