Jasprit Bumrah No.1 ICC Test Bowler: जसप्रीत बुमराह फिर बने नंबर 1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल ने भी ICC रैकिंग में मचाई तबाही, कोहली को बंपर फायदा
AajTak
ICC latrest Test Rankings: पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रहे जसप्रीत बुमराह को आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में बड़ा फायदा हुआ है. अब वह फिर से दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल भी ICC रैकिंग में नंबर 2 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली को भी बंपर फायदा हुआ है.
Jasprit Bumrah, Yashasvi Jaiswal, Virat kohli Rankings: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत के बाद ताजा आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ा फायदा हुआ है. बुधवार को जारी हुई रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी इस रैकिंग में फायदा हुआ है.
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के स्टार गेंदबाज बुमराह ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दोबारा हासिल की है. वह नवीनतम आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में फिर से नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं.
बुमराह ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तहत हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत की 295 रनों से जीत के दौरान 8 विकेट चटकाए. वह मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. इस प्रदर्शन के कारण बुमराह ने अपनी पुरानी रैकिंग से दो पायदान की छलांग लगाई. उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया. इस तरह वह फिर से आईसीसी रैंकिंग की टेस्ट गेंदबाजी में सिंहासन पर काबिज हो गए हैं.
बुमराह पहली बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 9 (6+3) विकेट लेने के बाद शीर्ष पर पहुंचे थे. इसके बाद वो अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में फिर से टॉप पर आ गए थे, लेकिन हाल के हफ्तों में कगिसो रबाडा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था.
मोहम्मद सिराज को भी ICC रैंकिंग में फायदा टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी रैकिंग में फायदा हुआ है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे. इसकी बदौलत वह तीन स्थान का सुधार कर 25वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.