Suvendu Adhikari आए लेकिन मैं मिला नहीं, मीटिंग की खबरों पर बोले SG Tushar Mehta
Zee News
'Suvendu came unannounced': TMC सांसदों ने दावा किया था कि सुवेंदु अधिकारी नारद स्टिंग ऑपरेशन और शारदा घोटाले से संबंधित धोखाधड़ी और अवैध रिश्वत के मामलों में आरोपी हैं. इसलिए अधिकारी और SG Tushar Mehta के बीच की बैठक अनुचित और हितों का सीधा टकराव है.
नई दिल्ली: सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (SG Tushar Mehra) ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) से यहां अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात होने से इनकार किया है. तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेहता को हटाये जाने की मांग की है. We strongly condemn Shri Tushar Mehta's meeting with Shri , who has been accused in various offences that are currently being investigated. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लिखे पत्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोइत्रा ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी और विधि अधिकारी के बीच यह कथित मुलाकात ‘उचित नहीं हैं’ क्योंकि बीजेपी विधायक नारद और शारदा मामलों में आरोपी हैं और इन मामलों की जांच चल रही है.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?