Sushmita Sen ने दिया ट्रोल्स को जवाब, बताया हमेशा सनग्लासेज पहनने के पीछे का राज
AajTak
सुष्मिता की लेटेस्ट पोस्ट पर उनकी बेटी रेनी सेन ने भी कमेंट किया है. रेनी लिखती हैं, माई सनशाइन. इसके बाद एक दूसरा कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा कि क्या कैप्शन लिखा है. वैसे सच कहा जाये, तो सुष्मिता सेन के कैप्शन का कोई जवाब नहीं है.
जब से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (lalit Modi) ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस शेयर किया है. लोगों ने कपल की हर एक्टिविटी पर पैनी नजरें रखना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले सुष्मिता ने एक हैप्पी पिक्चर शेयर की थी. इसके बाद लोगों की पारखी की नजर सुष्मिता सेन के चश्में पर पड़ी. जिसे देख कर इंटरनेट यूजर्स ने दावा किया कि मिस यूनीवर्स के चश्में से उनकी गाड़ी में मौजूद अल्कोहल की बोतलें दिखाई दे रही हैं. मतलब कमाल के क्रिएटिविट लोग हैं. पर सुष्मिता सेन भी कहां किसी से कम हैं. अब नई पोस्ट में उन्होंने सोशल मीडिया महारथियों को मजेदार जवाब दिया है.
सुष्मिता सेन का नया पोस्ट ललित मोदी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन संंग फोटोज पोस्ट की, मानों हर तरफ भूचाल सा आ गया. इसके बाद कई लोगों ने सुष्मिता सेन को ट्रोल करना शुरू किया, तो कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया. पर सुष्मिता, तो सुष्मिता हैं. उन्होंने अपने जवाब से उन्हें ट्रोल करने वालों की बोलती बंद करा दी. अब मिस यूनीवर्स ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हैप्पी फेस पर बड़े से सनग्लासेस पहने दिख रही हैं.
फोटो तो ठीक है, लेकिन उसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो काफी लाजवाब है. सुष्मिता लिखती हैं, आप हमेशा सनग्लासेस क्यों पहनती हैं? क्योंकि मुझे रिफलेक्ट करना अच्छा लगता है. इसके आगे वो लिखती हैं कि आई लव यू Guys! सुष्मिता सेन ने अपनी इस पोस्ट से उन लोगों को जवाब दे दिया है, जो पहले उनके चश्में में एल्कोहल की बोतलें देख रहे थे.
ये रहे वो ट्वीट-
Mujhe toh vodka lag raha hai bhai
Aapke sunglasses me dikh raha hai Aapke gaari me do champagne ka bottle hai. Or aap dono haath se selfie le rahe ho 👻
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.