![Sushmita Sen ने किया भतीजी जियाना को बर्थडे विश, टूटने की कगार पर भाई-भाभी का रिश्ता](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/sushmita_sen_ziana-sixteen_nine.jpg)
Sushmita Sen ने किया भतीजी जियाना को बर्थडे विश, टूटने की कगार पर भाई-भाभी का रिश्ता
AajTak
सुष्मिता इस फोटो में भतीजी जियाना के साथ आइने के सामने पोज देती दिख रही हैं. सुष्मिता बेहद कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने काले रंग की टीशर्ट पहनी है और बालों को सिंपल जूड़े में बांधा हुआ है. वहीं जियाना अपनी क्यूट अंदाज से लोगों का दिल लूट रही हैं.
फैंस कब से इंतजार में थे कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन कब सोशल मीडिया पर वापसी करेंगी. अब एक्ट्रेस ने लंबे समय बाद इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किया है. ये पोस्ट देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल खिल उठेगी. क्योंकि सुष्मिता अपनी भतीजी के साथ पोज देती, उसे बर्थडे विश करती दिख रही हैं.
फैंस जहां इस पोस्ट को देख कर खुश हो रहे हैं, वहीं कुछ और भी सोच रहे हैं. दरअसल सुष्मिता के भाई राजीव सेन और भाई चारू असोपा की शादी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच जियाना के पहले बर्थडे पर सुष्मिता का ये पोस्ट कई लोगों की आईब्रोज रेज कर दे रहा है. सुष्मिता का ये पोस्ट दिन बीतने के साथ आया है.
बुआ-भतीजी की प्यारी सी तस्वीर जियाना के साथ फोटो पोस्ट कर सुष्मिता ने कैप्शन दिया- उस मजबूत और रहस्यमय (फीनिक्स) अचंभा को देखो!! ये एक वजह से स्कॉर्पियो राशि में पैदा हुई है. आशा करती हूं तुम हमेशा बढ़ो और शासन करो. पहला जन्मदिन मुबारक हो. भगवान तुम्हें अपने सबसे अच्छे आशीर्वाद दे. हमारी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया. सुष्मिता ने इसी के साथ बुआ की जान हैशटैग भी दिया. सुष्मिता ने अपनी बेटियों की तरफ से भी जियाना को बर्थडे विश किया.
मम्मी चारू ने लुटाया प्यार
सुष्मिता इस फोटो में भतीजी जियाना के साथ आइने के सामने पोज देती दिख रही हैं. सुष्मिता बेहद कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने काले रंग की टीशर्ट पहनी है और बालों को सिंपल जूड़े में बांधा हुआ है. वहीं जियाना अपनी क्यूट अंदाज से लोगों का दिल लूट रही हैं. इस फोटो पर जियाना की मम्मी असोपा चारू ने भी हार्ट इमोजी कमेंट कर अपना प्यार जताया है. फैंस ने भी कमेंट कर दोनों को प्रेज कर रहे हैं. किसी ने दिल इमोजी कमेंट किया तो किसी ने किस का.
चारू असोपा और राजीव सेन के बीच चल रहे मतभेदों के बीच सुष्मिता ने कभी कोई बयान नहीं दिया है. सुष्मिता के चारू से भी अच्छे संबंध हैं. कई मौकों पर दोनों को एक दूसरे का साथ देते देखा गया है. हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में चारू ने राजीव पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी. उन्होंने कहा कि राजीव उन्हों धोखा दे रहे हैं. वो सारा दिन बाहर रहते थे. बेटी जियाना का भी कभी ध्यान नहीं रखा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...