
Sushmita से अनबन, टूटी ड्रेस की जिप, जब Aishwarya Rai को लगा हार जाएंगी Miss World का क्राउन
AajTak
Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय के साथ दोनों ही कॉम्पिटीशन के दौरान ऐसे किस्से हुए जिससे उन्हें लगा कि वो ब्यूटी पेजेंट जीत नहीं पाएंगी. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस बारे में बात की और बताया कि कैसे वो अंधविश्वास का शिकार हो गई थीं.
शोबिज की दुनिया में ऐश्वर्या हमेशा ही चमकते हुए सितारे की तरह रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म इरुवर से पहले ही वो प्रेस्टीजियस ब्यूटी पेजेंट को अपने नाम कर चुकी थीं. हालांकि 1994 में ऐश्वर्या मिस इंडिया का खिताब सुष्मिता सेन से हार गई थीं, और फर्स्ट रनर अप रही थीं. लेकिन उसी साल मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था.
लेकिन क्या आप जानते इस ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले ऐश्वर्या राय एक अंधविश्वास का शिकार हो गई थीं. उन्हें लगा था कि वो जीत नहीं पाएंगी. मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड के दौरान उनकी एक ही तरह की अनहोनी हुई थी, जिससे वो डर गई थीं. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि दोनों ही कॉम्पीटीशन से पहले एक ऐसा मिलता-जुलता वाक्या हुआ, जिससे उन्हें लगा अब वो हार जाएंगी.
मिस इंडिया के दौरान सुष्मिता से अनबन
ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया था. जहां वे फर्स्ट रनर अप रही थीं. इसके बाद उन्हें मिस वर्ल्ड के लिए जाना था. इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ओह, इशारा वही था, मिस इंडिया जैसा. मुझसे सभी लोगों की पूरी एक्सपेक्टेशन जुड़ी हुई थी. लेकिन ये बहुत अजीब और आश्चर्यजनक था कि मेरे साथ वही अनहोनी हुई जो मिस इंडिया के दौरान हुई थी. भले ही वहां आपको सब कुछ मिल जाता है, आपको कोई जज नहीं करता. लेकिन आप अपने देश का वहां प्रतिनिधित्व कर रहे होते हो. एक महीने के अंदर ही मैं वहां बहुत पॉपुलर हो गई थी. मुझसे मिलने कई भारतीय-विदेशी पत्रकार आते थे.
ऐश्वर्या ने आगे कहा- चुने गए बाकी कंटेस्टेंट में से, मेरे नाम सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में लिया जा रहा था. माना जा रहा था कि मैं ही जीतूंगी. मुझे लग रहा था कि ये मेरे साथ वापस नहीं हो सकता है. मुझे वो फीलिंग अच्छी नहीं लग रही थी. ऐश्वर्या ने बताया कि यही सब उनके साथ मिस इंडिया के दौरान भी हुआ था, उनके नाम को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा था. जब वो सुष्मिता से हार गई थीं, तब इन्ही सब बातों की वजह से मीडिया में पूरा तमाशा क्रिएट किया गया था. कहा गया था कि सुष्मिता और ऐश्वर्या एक दूसरे को पसंद नहीं करते. ऐश्वर्या इन सब बातों से परेशान हो गई थीं.
टूट गई ड्रेस की जिप

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.