Suryakumar Yadav IND vs NZ 2ND T20: सूर्यकुमार यादव के फैन हुए किंग विराट कोहली, पारी को बताया वीडियो गेम वाली बैटिंग
AajTak
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 111 रनों की पारी खेली. इस शानदार इनिंग के लिए विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने सूर्या की सराहना की है. कोहली के मुताबिक सूर्या की यह इनिंग्स किसी वीडियो गेम की तरह थी.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 65 रनों से शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने बल्ले से कमाल का परफॉर्मेंस दिया. सूर्यकुमार यादव ने महज 51 बॉल पर नाबाद 111 रनों की पारी खेल डाली. इस पारी में सूर्या ने 11 चौके और सात छक्के उड़ाए. सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल का यह दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने इसी साल इंग्लैंड दौरे पर भी टी20 में शतक जड़ा था.
सूर्यकुमार यादव इस शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सूर्या की जमकर सराहना की है. कोहली के मुताबिक सूर्या की यह इनिंग्स किसी वीडियो गेम की तरह थी. विराट कोहली ने लिखा, ' उनके नंबर्स बता रहे हैं कि कि वह दुनिया में सबसे अच्छा क्यों हैं. इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम जैसी पारी थी.
Numero Uno showing why he's the best in the world. Didn't watch it live but I'm sure this was another video game innings by him. 😂 @surya_14kumar
इरफान पठान ने लिखा, 'सूर्यकुमार किसी भी ग्रह पर बैटिंग कर सकते हैं.'
भारत की बात की जाए तो देखा जाए तो उसकी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी. ऋषभ पंत फिर खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और छह रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. हालांकि दूसरे ओपनर ईशान किशन ने जरूर 36 रनों की तेज पारी खेली. ईशान के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने गियर चेंज कर लिया और कीवी बॉलर्स की खूब धुनाई की. सूर्या ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 82 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की जिससे भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने हैट्रिक ली.
Surya ☀️ can bat on any planet… 👏
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.