Supreme Court पहुंचा कोरोना वैक्सीन का मामला, 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को टीका लगाने को लेकर याचिका दायर
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल कर 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की मांग की है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर ज्यादा संक्रामक होने के साथ-साथ घातक है और इस कारण बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच रश्मि सिंह नाम की एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की है और 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की मांग की है. रश्मि सिंह की याचिका पर जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की पीठ सोमवार (19 अप्रैल) को सुनवाई करेगी और याचिका के मंजूर करने पर विचार करेगी. याचिकाकर्ता ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सहित कई विशेषज्ञों ने कोविड-19 के टीकाकरण को बढ़ाने की मांग की है.More Related News