Supreme Court के जज ने पति को दी हिदायत, कहा- पत्नी का सम्मान करें, नहीं तो जाना होगा जेल
Zee News
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने एक पति-पत्नी के झगड़े के मामले की सुनवाई करते हुए पति को को चेतावनी दी और कहा कि पत्नी का सम्मान नहीं करने पर उन्हें जेल जाना होगा.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने एक दंपति के झगड़े के मामले की सुनवाई करते हुए पति को कड़ी फटकार लगाई है और पत्नी का सम्मान कायम रखते हुए अपने घर वापस ले जाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने पति को चेतावनी देते हुए कहा कि पत्नी का सम्मान नहीं करने पर उन्हें जेल जाना होगा और विवाद समाधान के बाद पति व्यवहार पर कुछ समय तक न्यायिक निगरानी रहेगी. प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ बिहार की राजधानी पटना (Patna) के रहने वाले व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसकी अपनी पत्नी के साथ बहुत कड़वाहट भरी कानूनी लड़ाई चल रही थी. पीठ ने हिंदी में पहले रांची (Ranchi) के कांके निवासी महिला से पूछा कि क्या वह व्यक्ति के साथ पत्नी के रूप में रहने के लिए अपनी ससुराल वापस जाना चाहती है. महिला ने सुनवाई के शुरू में कहा, 'मैं जाने को तैयार हूं, बस टॉर्चर ना करे.More Related News