Success Story: कोटा ने डिप्रेशन से निकाला, ब्रेकअप के बाद क्रैक किया JEE, पढ़ें IIT छात्रा की सक्सेस स्टोरी
AajTak
कोटा जाने से कुछ महीने पहले तक मैं डिप्रेशन में रही. मेरी मां मुझे देखकर बहुत परेशान रहती थीं. मैं दिन रात कुछ सोचा करती थी. मुझे लगने लगा था कि मेरी लाइफ में कुछ नहीं बचा.
Success Story: यह कहानी है कोलकाता की स्नेहा दास की. छोटी-सी उम्र में जिसे फोबिया के चलते घर से बाहर निकलने में डर लगता था. हालात ऐसे हुए कि प्रेम में भी हार मिली, फिर डॉक्टर ने क्लिनिकल डिप्रेशन और बाइपोलर डिसऑर्डर डायग्नोज किया. दवाएं और काउंसिलिंग के साथ ही की पढ़ाई और क्रैक कर दिया आईआईटी एग्जाम. आइए जानते हैं स्नेहा की कहानी, उन्हीं की जुबानी.
मैं कोलकाता के एक ऐसे परिवार में जन्मी जहां बहुत ज्यादा पढ़ाई का माहौल नहीं था. न ही माता-पिता के पास इतना पैसा था कि हम भाई बहन की पढ़ाई पर दिल-खोलकर इनवेस्ट कर सकें. ये कहानी वैसे तो बहुत खास नहीं है, फिर भी कई मंचों से मैं अपनी कहानी इसलिए साझा करती हूं ताकि मेरे जैसी समस्याओं से घिरे युवा कुछ सीख सकें.
फोटोग्राफी करते हैं पिता मैंने साल 2021 के उस दौर में बारहवीं परीक्षा पास की जब देश में कोरोना के कारण एग्जाम टाल दिए गए थे. मेरे पास होना या कुछ करने का सपना इतना बड़ा नहीं था, जितनी ज्यादा बड़ी मेरी पारिवारिक और मानसिक दिक्कतें थीं. मेरे घर का माहौल भी बहुत खास अच्छा नहीं था. मेरे पिता एक फोटोग्राफी करके घर चलाते हैं और मां हाउसवाइफ हैं. मुझे बचपन से ही कहा जाता था कि जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो पढ़ाई कर लो.
11वीं के बाद से ही बाहर निकलने पर होती थी घबराहट खैर मैं बताती हूं कि कैसे 11वीं 12वीं की पढ़ाई मैंने नेताजी सुभाष स्कूल से की. मुझे 11वीं के बाद ही घर से निकलने से डर लगता था, ऐसा लगता था कि मैं चली गई और घर पर कुछ मम्मी के साथ कुछ हो गया तो... खैर जैसे तैसे मैंने स्कूल जाना शुरू किया. वहां मेरा स्पेशल फ्रेंड बना. उससे मिलकर लगा कि कोई मुझे इतना अच्छे से समझता है. उसने जब मुझसे पूछा कि मैं इतना डरी सहमी क्यों रहती हूं. तब मेरा मन और उसे समझने लगा. उसने मुझे समझाया कि क्लासेज करो, पढ़ाई में मन लगाओ मैं तुम्हारे साथ हूं. इस तरह मेरी दोस्ती उसके साथ हो गई. फिर धीरे धीरे मेरे अंदर उसे लेकर फीलिंग आ गईं. इस तरह मैं डेढ साल तक इस रिश्ते में रही.
इतना आसान नहीं था कोटा जाना फिर इस रिश्ते में ब्रेक आया जब उन्होंने डिसाइड किया कि नीट की तैयारी के लिए कोटा जाएंगे. मैंने भी जाने को कहा तो उधर से जवाब मिला कि तुम यहीं तैयारी कर लो, वरना वहां ध्यान भटकेगा. एक तरह से वो ब्रेकअप ही था. फिर भी मैं इस रिश्ते को बचाना चाहती थी तो मैंने कहा कि ठीक है मैं नहीं जाऊंगी. लेकिन मम्मी ने जब मुझे बहुत समझाया तो मैंने कोटा जाना तय किया. मैंने जब आगे पढ़ाई का सोचा तो कोटा में देने के लिए फीस भी नहीं थी. जिसमें मेरी नानी ने पूरी मदद की. उन्होंने अपने रिटायरमेंट फंड से मिला पूरा पैसा मुझ पर लगा दिया.
डॉक्टर ने बताया था क्लिनिकल डिप्रेशन, बाइपोलर डिसऑर्डर कोटा जाने से कुछ महीने पहले तक मैं डिप्रेशन में रही. मेरी मां मुझे देखकर बहुत परेशान रहती थीं. मैं दिन रात कुछ सोचा करती थी. मुझे लगने लगा था कि मेरी लाइफ में कुछ नहीं बचा. बस पूरे दिन बेड पर लेटकर पंखा या बल्ब देखती थी. अगले दिन की सुबह से डर लगता था. उसी दौर में मैंने पूरी तरह उस रिश्ते को अलविदा कहा और कोटा के लिए मूव किया. कोटा में मैंने ड्रॉपर बैच में दाखिला लिया लेकिन यहां भी कुछ आसान नहीं था.
लिवर जिसे हिंदी में यकृत कहते हैं, मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो मेटाबॉलिज्म, इम्युनिटी, डाइजेशन, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, विटामिन का स्टोरेज समेत कई बॉडी फंक्शन्स में अहम किरदार अदा करता है. लिवर का स्वस्थ रहना ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी है. इसके अनहेल्दी होने से लिवर की बीमारी और मेटाबॉलिक संबंधी विकार हो सकते हैं. इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लिवर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.