
Stree 2 Box Office Collection Day 4: 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 4 दिन में 200 करोड़ के पार श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म
AajTak
Stree 2 Box Office Collection: 15 अगस्त को रिलीज हुई 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है. वीकेंड पर फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. आइए जानते हैं फिल्म ने 4 दिन में कुल कितना कलेक्शन किया है.
Stree 2 Box Office Collection Day 4: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. रिलीज के साथ ही फिल्म उम्मीद से बढ़कर कमाई कर रही है. ग्रैंड ओपनिंग के बाद हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने वीकेंड पर भी छप्परफाड़ कमाई करके एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
वीकेंड पर 'स्त्री 2' का धमाका 15 अगस्त के खास मौके पर रिलीज हुई 'स्त्री 2' ने कमाई के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं. 'स्त्री 2' को वीकेंड की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है. वीकेंड पर फिल्म ने धुआंधार कमाई की है. फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन भी अब सामने आ गया है, जो उम्मीद से काफी बेहतर है.
200 करोड़ के क्लब में 'स्त्री 2' की एंट्री ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शनिवार को 'स्त्री 2' का नेट इंडिया कलेक्शन 45.70 करोड़ रहा. वहीं, चौथे दिन संडे को फिल्म ने 58.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई अपने नाम की. 4 दिनों की कमाई मिलाकर फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 204 करोड़ रुपये हो गया है. 4 दिन में 200 करोड़ के आंकड़े को पार करके 'स्त्री 2' ने एक नया बार सेट कर दिया है.
किस दिन कमाए कितने करोड़? रिलीज के पहले दिन 'स्त्री 2' ने 55.40 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया था, जबकि इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन उम्मीद से दोगुना यानी 76.50 करोड़ रुपये का रहा था. शुक्रवार को थोड़ी गिरावट के साथ फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 35.30 करोड़ पर सिमटा. लेकिन वीकेंड की छुट्टी पर फिल्म ने फिर से तूफानी रफ्तार से कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है.
'स्त्री 2' की आंधी में गिरीं अक्षय-जॉन की फिल्में बता दें कि श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म के साथ दो और बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं. अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा', लेकिन 'स्त्री 2' की आंधी में दोनों ही फिल्में औंधे मुंह गिर गई. 'स्त्री 2' का झंडा सबसे ऊपर लहरा रहा है.
कहना पड़ेगा श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नई क्रांति लेकर आई है. वीकेंड के बाद फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का भी भरपूर फायदा मिलने की उम्मीद है. देखना दिलचस्प होगा कि पहले मंडे को फिल्म कितना कलेक्शन करने में कामयाब होती है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.